टेस्ट को हसन अली ने बनाया टी20, अंग्रेजी गेंदबाजों के उड़ाए जमकर परखच्चे, महज 8 गेंद में ठोके 42 रन, वायरल हुआ VIDEO  

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Pakistani Player Hasan Ali smashed 42 runs in 8 balls in county 2023

Hasan Ali: इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट में पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक बल्लेबाज़ ने शानदार बल्लेबाज़ी कर टेस्ट मैच को टी-20 बना दिया. गौरतलब है कि नर्टिंघमशायर बनाम वार्विकशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें वार्विकशायर की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली (Hasan Ali) ने नर्टिंघमशायर के गेंदबाजों का धागा खोल दिया. उन्होंने अपनी पारी में चौके और छक्कों की बरसात की है. सोशल मीडिया पर उनकी तूफानी पारी का वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है.

Hasan Ali ने खेली तूफानी पारी

Hasan Ali गौरतलब है कि पाकिस्तान के घातक गेंदबाज़ हसन अली (Hasan Ali) इन दिनों काउंटी क्रिकेट में वार्विकशायर का हिस्सा है. उन्होंने इस मैच में नर्टिंघमशायर के गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई और एक तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया. हसन अली ने चौके और छक्कों की बरसात करते हुए 8 गेंद में 42 रन बनाए. हालांकि उन्होंने केवल चौके और छक्कों की मदद से 8 गेंद में 42 रन बनाए. हसन अली ने इस मैच में 36 गेंद में 5 छक्के की मदद से 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान हसन अली ने 150 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि बाद में वह केल्विन हैरिसन का शिकार हो गए.

वार्विकशायर ने बनाए 571 रन

Hasan Ali पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्विकशायर ने 571 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया. वार्विकशायर की ओर से सबसे ज्यादा रन सैम हैन ने बनाए उन्होंने 100 रन की पारी खेली. जिसके दम पर वार्विकशायर ने मुकबाले में 571 रन बना लिए. वहीं जवाब में नर्टिंघमशायर की टीम पहली पारी में 155 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में हसन अली ने पहली पारी में अपनी गेंदबाजी में भी धमाल मचाया उन्होंने तीन बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया.

दुनिया के तेज़ गेंदबाज़ों में होता है शुमार

Hasan Ali पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन (Hasan Ali) अली का शुमार दुनिया के तेज़ गेदंबाज़ों में किया जाता है. उन्होंने अपनी तीखी गेंदबाज़ी से दुनिया भर में धमाल मचाया है. उन्होंने 22 टेस्ट मैच में 78 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं 60 वनडे मुकाबले में हसन अली ने कुल 91 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उन्होंने 5.75 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की हैं. वहीं उन्होंने 50 टी-20 मुकाबले में 60 विकेट को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: W,W,W.., विजय शंकर ने गेंद से बरपाया ऐसा कहर, कांप गई बल्लेबाजों की रूह, उखाड़ फेंके 3 स्टंप्स, वायरल हुआ VIDEO 

hasan ali county championship 2023