विराट कोहली के आउट होते ही पाकिस्तानी फैन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, स्टेडियम में ही गिरा फैन, VIDEO हुई वायरल

Published - 03 Sep 2023, 09:53 AM

video pakistani fan momin saqib got emotional on virat kohli wicket in ind vs pak match

Virat Kohli: 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. हालांकि बारिश की वजह से इस मैच का परिणाम नहीं आ सका है लेकिन भारतीय बल्लेबाजी के दौरान कई ऐसे लम्हे आए जिसने भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के फैंस को खुश होने के मौके दिए. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक सुपर फैन माने जाने वाले मोमिन साकिब का है और ये उस समय का है जब विराट कोहली (Virat Kohli) आउट हुए थे.

विराट के आउट होते ही झूमने लगा पाकिस्तानी फैन

Momin Saqib
Momin Saqib

विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट की क्या कीमत है ये या तो विपक्षी टीम जानती है या फिर विपक्षी टीम के फैंस. क्योंकि विराट एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अगर क्रीज पर रुक गए तो फिर मैच को विपक्षी टीम से छीन कर ले जाते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ तो उनका रिकॉर्ड असाधारण रहा है. यही वजह है कि जब शाहीन अफरीदी की गेंद पर विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर बोल्ड हुए तो पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. सुपर फैन माने जाने वाले मोमिन साकिब (Momin Saqib) खुशी का मारे दर्शक दीर्घा में उपर से नीचे झूमते लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कौन है मोमिन साकिब?

Momin Saqib
Momin Saqib

मोमिम साकिब, इस नाम से भारत और पाकिस्तान क्रिकेट फैन अच्छी तरह वाकिफ हैं. साकिब को पाकिस्तान का सुपर फैन माना जाता है. वे भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में हमेशा मौजूद रहते हैं. पहले सिर्फ एक फैन के रुप में पहचान रखने वाले मोमिन अब पत्रकारिता से जुड़ गए हैं और 'हद कर दी' नाम की एक शो होस्ट करते हैं.

इस डायलॉग से हुए लोकप्रिय

Momin Saqib
Momin Saqib

वक्त बदल दिए जज्बात बदल दिए, ये वो डायलॉग है जिसने मोमिन साकिब (Momin Saqib) को पूरे भारत और पाकिस्तान में मशहूर कर दिया. ये डायलॉग मोमिन ने कुछ साल पहले पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कही थी. इस डायलॉग ने ऐसी लोकप्रियता दिलाई की इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे मोमिन स्पोर्ट्स फिल्ड से जुड़ गए.

ये भी पढ़ें- कुलदीप के कदम पर निकले युजवेंद्र चहल, वर्ल्ड कप से पहले बागेश्वर बाबा धाम पहुंचकर लिया आशीर्वाद, वायरल हुई तस्वीरें

Tagged:

Virat Kohli IND vs PAK Momin Saqib