'इसे नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी', ईद पर कुर्बानी के लिए ये पाकिस्तानी क्रिकेटर लाया बैल, तो भड़के भारतीयों ने जमकर लगाई लताड़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Eid Ul-Adha 2024 पर 'बैल' की कुर्बानी देगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का VIDEO हुआ वायरल 

Eid Ul-Adha 2024: विश्व भर में मुस्लिम समुदाय के लोग हर साल ईद उल अजहा (Eid Ul-Adha 2024) का फेस्टिवल बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. इस साल 2024 ईद में 17 जून को मनाई जाएगी. मुस्लिम धर्मगुरूओ ने चांद दिखने के बाद ऐलान कर दिया है. जिसमें अभी करीब 10 दिन का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले मुस्लिम समुदाय के लोग तैयारियों में जुट गए हैं. बाजारों में जानवरों की मंडियां लगनी शुरू हो गई है.

लोग अपनी हैसियत के मुताबित कुर्बानी के लिए बकरा, भेड़ और दुम्बा खरीद रहे हैं. इस दौरान एक पाकिस्तानी क्रिकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बैल' को कुर्बानी देने के लिए खरीद कर लाया है. जिसके बाद भारतीय फैंस बुरी तरह से बिगड़ गए. एक्स पर कमेंट कर अपना रोष व्यक्त किया.

Eid Ul-Adha 2024: बैल' की कुर्बानी देगा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

  • भारत समते पूर्व विश्व भर में 17 जून को ईद उल अजहा (Eid Ul-Adha 2024) का त्योहार मनाया जाएगा.
  • पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तैयारी शुरू हो गई है. नेशनल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों जानवरों को खरीना शुरू कर दिया है.
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) का एक वीडियो सामने आया है.
  • जिसमें उन्होंने इस साल कुर्बानी करने के लिए बैल खरीदा है. वीडियो में साफ तौर से उन्हें ले जाते हुए भी देखा जा सकता है.

भारतीय फैंस का खौला खून, दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

  • ईद उल अजहा (Eid Ul-Adha 2024) पर कुर्बानी के लिए बैल लाने वाले सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) पर भारतीय फैंस बुरी तरह से भड़क गए.
  • सोशल मीडिया पर जमकर निकाली अपनी भड़ास, कमेंट के जरिए पाक खिलाड़ी के खिलाफ दिखाया अपना गुस्सा.
  • एक यूजर लिखा, ''शर्म करो यार ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार करना चाहिए''. दूसरे यूजर ने लिखा,''नर्क में भी जगह नहीं मिले एसे लोगो को''. तीसरे यूजर ने लिखा, ''खाना है तो खाओ लेकिन पोस्ट क्यू करते हो''.
  • वहीं चौथे यूजर ने बाबर की खराब कप्तानी पर तंज कसते हुए लिखा, ''अगर बाबर आजम टी20 विश्व कप नहीं जीता तो उसकी कुर्बानी दोंगे''. भारतीय फैंस कमेंट के जरिए लगातार अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

हिंदू पौराणिक कथाओं में 'बैल' है भगवान शिव की सवारी

  • इंडिया में भारत सरकार के द्वारा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी देना अपराध की श्रेणी में आता है.
  • इसलिए भारत में हर साल ईद उल अजहा (Eid Ul-Adha 2024) प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जाती है.
  • पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है. इसलिए उनके यहां गाय-बैल को कुर्बान कर दिया जाता है.
  • जबकि भारत में गाय की पूजा की जाती है. इतना ही नहीं भारतीय संस्कृति में बैल उर्वरता, शक्ति और पौरुष का प्रतीक है.
  • हिंदू पौराणिक कथाओं में, बैल भगवान शिव की सवारी (वाहन) है, जिसे नंदी के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़े: VIDEO: “वो विराट के जूते बराबर भी नहीं है..”, Babar Azam पर बुरी तरह भड़का ये पाकिस्तानी दिग्गज, बयान देकर मचाई सनसनी

Pakistan Cricket Team Sarfaraz Ahmed Eid Ul-Adha 2024