World Cup 2023: 22 जून को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अमेरिका के गेंदबाज अली खान (Ali Khan) अजीबोगरीब सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए। दोनों टीमों के बीच आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का 10वां क्वालीफ़ायर मुकाबला खला गया। हरारे के तकासिंघा स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में जब अली खान ने नीदरलैंड्स का विकेट लिया तो उन्होंने अनोखे रूप में जश्न मनाया, जिसको देख सब हैरान रह गए। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
World Cup 2023: अली खान का अजीबोगरीब सेलिब्रेशन
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के क्वालीफ़ायर का 10वां मुकाबला नीदरलैंड्स और अमेरिका के बीच खेला गया। जिसमें अमेरिका को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच अमेरिका का गेंदबाज अजीबोगरीब हरकत करता नजर आता। हुआ ये कि नीदरलैंड्स की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए अली खान (Ali Khan) आए।
आखिर गेंद पर उन्होंने भारतीय मूल के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को कॉटन बोल्ड किया। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी ने शायद ही सोचा होगा। दरअसल, विकेट लेने के बाद अली खान ने अपने ट्राउजर की जेब से टेप निकाला और अपने मुंह पर चिपका दिया। वहीं, उनके इस अनोखे जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी से वायरल हो रहा है।
Ali Khan हुए दो मैच के लिए सस्पेंड
गौरतलब यह है कि अली खान (Ali Khan) ने बैन झेलने के बाद इस मुकाबले के जरिए मैदान पर वापसी की है। दरअसल, अपने आखिरी मैच में वह एक बल्लेबाज से भिड़ गए थे. जिसके कारण उन्हें दो मैचों का प्रतिबंध का सामना करना पड़ा। हुआ ये कि वनडे क्वालीफायर प्लेऑफ मैच में जर्सी के खिलाफ उन्होंने आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन कर दिया था। बल्लेबाज को आउट करने के बाद वह जोशीले अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए थे।
इसलिए उनपर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगा और एक डिमेरिट प्वाइंट मिला। इससे पहले उनके खाते में तीन डिमेरिट अंक थे और बल्लेबाज से भिड़ने के बाद चार हो गए। लिहाजा, उन्हें दो मुकाबलों के लिए बर्खास्त कर दिया गया। लेकिन अब उन्होंने अपना सबक सिख लिया और अनोखे अंदाज में जश्न मनाया।