Mohammad Hafeez: जिंबाब्वे में जिम एफ्रो टी 10 लीग खेली जा रही है. 21 जुलाई को जोबर्ग बफैलोज और बुलवायो ब्रेव्स के बीच हुए मैच में जोबर्ग बफैलोज की शानदार जीत हुई. जीतने वाली टीम की कप्तानी पाकिस्तान के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कर रहे हैं और अपनी टीम की जीत में इस खिलाड़ी ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 42 साल के हो चुके इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि टी 10 लीग्स और संन्यास ले चुके खिलाड़ियों से जुड़ी लीग में उनकी मांग बढ़ने वाली है. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) की.
अकेले दम दिलाई टीम को जीत
जीम एफ्रो टी 10 लीग में मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) जोबर्ग बफैलोज की कप्तानी कर रहे हैं. अपनी टीम को बुलावायो ब्रेव्स के खिलाफ अकेले दम ही उन्होंने जीत दिला दी वो बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंंदबाजी के दम पर. मोहम्मद हफीज ने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट लिए. और 10 रन से अपनी टीम को जीत दिला दी. इस प्रदर्शन के बाद टी 10 लीग में एक मैच में 6 विकेट लेने वाले वे पहले खिलाड़ी हो गए हैं. पूर्व में वानिंदु हसरंगा, प्रवीण तांबे और मैर्चैंट डीलैंगे टी10 क्रिकेट में ने 5-5 विकेट ले चुके हैं.
Mohammad Hafeez made history last night 🔥
A triple wicket maiden, 6 wickets, 11 dot balls and best ever figures in T10 history 👏 #ZimAfroT10pic.twitter.com/mriuJHtIgm
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 22, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग बफैलोज ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए. सबसे ज्यादा 46 रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए. इसके अलावा टॉम बैंटन ने 34 रन बनाए. 106 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकंदर रजा की कप्तानी वाली बुलवायो ब्रेव्स मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) की खतरनाक गेंदबाजी के सामने 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी और मैच 10 रन से हार गई.
2022 में लिया था संन्यास
मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को 'प्रोफेसर' के नाम से जाना जाता है. इस खिलाड़ी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को अकेले ही कई मैच जीताए हैं. तीनो फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले मोहम्मद हफीज ने 2003 से 2021 के बीच 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी 20 मैच खेले हैं.
टेस्ट में 10 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 3652 रन और 53 विकेट, वनडे में 11 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 6614 रन और 139 विकेट जबकि टी 20 में 14 अर्धशतक लगाते हुए 2514 रन और 61 विकेट दर्ज हैं. इन्होंने 2022 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.