Unmukt Chand: इंग्लैंड में इन दिनों टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) खेली जा रही है. जिसमें एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. जबकि गेंदबाज और बल्लेबाजों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ नजारा नॉर्थेंप्टनशायर और लेस्टरशायर (Leicestershire vs Northamptonshire) के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. भारतीय बल्लेबाज की तरह उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह इंग्लिश बल्लेबाज टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में तहलका मचा रहा है. इस खिलाड़ी नॉर्थेंप्टनशायर के खिलाफएक ओवर में 3 छक्के जड़ डाले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
T20 Blast में रेहान अहमद ने एक ओवर में जड़े 3 छक्के
शनिवार को खेल गए मुकाबले में लेस्टरशायर को नॉर्थेंप्टनशायर के खिलाफ 92 रनों की शर्मनाक हार से सामना करना पड़ा. लेस्टरशायर के बल्लेबाज नॉर्थेंप्टनशायर की गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. लेकिन इस टीम के रेहान अहमद (Rehan Ahmed) अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया.
रेहान अहमद (Rehan Ahmed) भी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह अपने देश को छोड़कर दूसरे देश टीमों के साथ खेलकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा रहे हैं. रेहान ने इस मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया.
अगर पहले उनकी बैटिंग पर नजर डाले तो उन्होंने 32 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस पारी के 9वें ओवर के दौरान फ़्रेडी हेल्डरिच के ओवर में 3 छक्के जड़ डाले. उन्होंने इस ओवर में 22 रन बनाए. उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कौन हैं रेहान अहमद? जिसने 18 साल की उम्र में किया धमाका
रेहान अहमद (Rehan Ahmed) एक अंग्रेजी क्रिकेटर हैं. उनका जन्म नॉर्टिघंम में हुआ. जबकि उनके पिता का नाम नईम अहमद हैं. वो पाकिस्तान में पैदा हुए थे. दिलचस्प बात यह कि रेहान ने भी साल 2023 पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जबकि इस साल उन्होंने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने को मिला.
बता दें कि रेहान अहमद ने 25 जुलाई 2021 को लीसेस्टरशायर के लिए 2021 रॉयल लंदन वन-डे कप में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. अपने लिस्ट ए डेब्यू से पहले, अहमद को इंग्लैंड के दौरे के दौरान भारत के खिलाफ खेलने के लिए काउंटी सिलेक्ट इलेवन टीम में नामित किया गया था.
वह इंग्लैंड की टीम सबसे कम उम्र के स्पिनर गेंदबाज है. उन्होंने अब खेले गए एक मात्र टेस्ट में 7 विकेट लिए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में 18 साल के रेहान अहमद को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो...
Bazball calling... 📞
Rehan Ahmed has just hit three sixes in an over 💥#Blast23 pic.twitter.com/teQP26U6rc
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 23, 2023
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार ओपनर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर, वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना नामुमकिन