VIDEO: पहले वर्ल्ड कप में कटाई पाकिस्तान की नाक, अब टेस्ट में बना विलेन, लॉलीपॉप कैच छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए बना संकटमोचन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
video pakistan team player abdul shafique drop mitchell marsh easy catch in aus vs pak 2nd test

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर जारी है। टॉस जीतकर शान मसूद ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए कंगारू टीम को बुलाया, जिसके बाद बल्लेबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। लेकिन पाकिस्तान टीम पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सकी और 264 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी की शुरुआत ठीक-ठाक रही। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान (AUS vs PAK) के फील्डर्स ने खराब प्रदर्शन कर टीम की नाक कटवाने का काम किया।

AUS vs PAK: पाकिस्तान का यह खिलाड़ी बना टीम का दुश्मन!

Pakistan Team

28 दिसंबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में हुआ। दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई तो महज 16 रन के स्कोर पर ही टीम ने चार विकेट गंवा दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, इसके बाद युवा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक टीम के लिए विलेन बनकर सामने आए। दरअसल, उन्होंने घातक बल्लेबाज मिचेल मार्श का लड्डू-सा कैच ड्रॉप कर दिया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Pakistan Team को गलती पड़ी महंगी

Pakistan Cricket Team ODI

हुआ यह कि आमेर जमाल के एक ओवर में मिचेल मार्श ने एक बढ़िया शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले और गेंद का संपर्क सही से नहीं हो सका। इसकी वजह से बॉल स्लिप में खड़े फील्डर की पास चली गई। हालांकि, वहां खड़े अब्दुल्लाह शफीक इस आसान कैच को पकड़ नहीं सके और गेंद उनकी हाथों से छूट गई, जिसके बाद पाकिस्तान टीम को यह गलती काफी महंगी पड़ी।

मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया। दूसरी ओर, अब्दुल्लाह शफीक को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। बता दें कि साल 2021 में टेस्ट डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय अब्दुल्लाह शफीक ने 16 मुकाबलों की 29 पारियों में 1326 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक, चार शतक और पांच अर्धशतक जड़े। इसके बाद 12 वनडे में उनके नाम 416 रन हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Pakistan Cricket Team AUS vs PAK AUS vs PAK 2023