AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान एक बार फिर से मुश्किल में है. पहला टेस्ट हार चुकी पाकिस्तान टीम दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेकने की स्थिति में है. इसकी वजह पाकिस्तान की बैटिंग है लेकिन फिल्ड पर कुछ ऐसा भी हुआ है जिसके बाद टीम हंसी का पात्र बन गई है.
बिना गेंद फेंके पाकिस्तान ने लुटा दिए 5 रन
पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज (AUS vs PAK) में एकबार फिर अपनी खराब फिल्डिंग की वजह से चर्चा में है. मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. तेज गेंदबाज आमेर जमाल की गेंद को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मिड ऑन की तरफ खेलते हुए 2 रन लिए. तब तक फिल्डर ने गेंद बॉलिंग एंड पर फेंकी लेकिन वहां खड़े शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) गेंद को पकड़ न सके. जब तक इमाम उल हक गेंद को बाउंड्री लाइन से उठाकर फेंकते तब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने 3 रन और जोड़ लिए. यानि 1 गेंद पर बिना बाउंड्री के 5 रन मिल गए. पाकिस्तान की खराब फिल्डिंग का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
5 runs in one ball without any boundaries or no ball. pic.twitter.com/Hzcbrl3ZK2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2023
खराब फिल्डिंग रही भारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान (AUS vs PAK) की फिल्डिंग बेहद खराब रही है. ग्राउंड फिल्डिंग के साथ साथ पाकिस्तानी फिल्डर्स ने स्लिप में कैच टपकाए हैं जो टीम पर भारी पड़े हैं. असद शफीक ने सीरीज में अकेले कई कैच छोड़े हैं जो पाकिस्तान के लिए सरदर्द बने हैं. इसके पहले विश्व कप में भी पाकिस्तान अपनी खराब फिल्डिंग की वजह से चर्चा में थी.
गेंदबाजों ने कराई वापसी
सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी खराब रही थी लेकिन मेलबर्न में गेंदबाजों ने जरुर अच्छा प्रदर्शन किया है. पहली पारी में 318 पर ऑस्ट्रेलिया को समेटने के बाद दूसरी पारी में उसे सिर्फ 262 पर समेट दिया. देखना होगा कि चौथी पारी में जीत के लिए मिले 317 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान हासिल कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे ये 3 भारतीय स्टार खिलाड़ी, वजह है बेहद चौंकाने वाली