VIDEO: न्यूजीलैंड की B टीम से बाबर आजम को हारता देख भावुक हुआ दर्शक, बिलख-बिलख कर रोया स्टेडियम में बैठा फैन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
video Pakistan lost the 4rth T20 under the captaincy of Babar Azam against New Zealand the fan cried loudly

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान के रुप में बाबर आजम (Babar Azam) की वापसी काफी निराशाजनक रही है. पाकिस्तान टीम को काफी कमजोर मानी जा रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से लगातार 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने तीसरे टी 20 में 7 विकेट से तो चौथे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. चौथे मैच में पाकिस्तान की हार के बाद फैंस बुरी तरह से टूट गए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेडियम में बैठा एक फैन बिलख बिलख कर रोता दिखाई दे रहा है.

पाकिस्तान की हार के बाद फैन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

  • चौथे टी 20 में पाकिस्तान की हार के बाद टीम के फैंस बुरी तरह टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से और निराशा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
  • इसी में एक ऐसा भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा फैन का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है. पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 6 रन की जरुरत थी.
  • ईमाद वसीम हिट नहीं लगा सके. सिर्फ 1 रन बना सके टीम 4 ने रन से मैच गंवा दिया. हार को नन्हा फैन बर्दाश्त नहीं कर सका और वहीं स्टेडियम में फूट फूट कर रोने लगा.

ये भी पढ़ें- 200 से ऊपर का स्कोर देखते ही फूल जाते हैं SRH के हांथ-पांव, आंकड़े दे रहे हैं हैदराबाद के नाकामी की गवाही

Babar Azam रहे फ्लॉप

  • बाबर आजम (Babar Azam)  टी 20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान के कप्तान जरुर बन गए हैं.
  • इससे फैसले से न ही पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन पर कोई असर पड़ा है और न ही बाबर आजम के प्रदर्शन पर. बाबर पिछले 3 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. चौथे टी 20 मैच में बाबर आजम फ्लॉप रहे थे.
  • वे 4 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर के फ्लॉप होने से पाकिस्तान की टीम पर दबाव बढ़ा और उनका विकेट टीम की हार का बड़ा कारण बना.

मैच पर एक नजर

  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
  • न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए टिम रॉबिंसन के 51, फॉक्सक्रॉफ्ट के 34 और टिम ब्लंडेल के 28 रन और माइकल ब्रेसवेल के 27 रन की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे.
  • 179 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी और 4 रन से मैच हार गई. फखर जमान 45 गेंदों में 61 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.
  • इफ्तिखार अहमद ने 23 और इमाद वसीम 11 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें- विराट-रिंकू को किया बाहर, तो क्रुणाल-हर्षित को दिया मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी चौंका देने वाली 15 सदस्यीय टीम

babar azam Pakistan Cricket Team PAK vs NZ