Virat Kohli-Ravindra Jadeja: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। टीम इंडिया ने लगातार आठवी बार जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से रौंद दिया है। मेजबान ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 327 रनों की चुनौती दी। लेकिन भारत के गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका ने घुटने टेक दिए। साउथ अफ्रीका 27.1 ओवर में 83 रन पर ही आल आउट आउट हो गयी। इस जीत के सूत्रधार रहे रवींद्र जड़ेजा और विराट कोहली। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने केक काटकर जश्न मनाया।
Virat Kohli और Ravindra Jadeja ने काटा केक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जश्न मनाते दिखे। इस सेलिब्रेशन का अंदाजा आप वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत और किंग कोहली के जन्मदिन के खास मौके पर 2 केक कटे। इसकी वजह रवींद्र जडेजा भी रहे जिन्होंने 5 विकेट लेकर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। विराट कोहली (Virat Kohli) और जडेजा ने केक काटकर इस दिन को खास बनाया। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह भी जश्न में मौजूद रहे। बर्थडे के इस खास मौके पर सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने मिलकर इसे यादगार बना दिया।
यहां देखें वीडियो
Team India and officials celebrating Virat Kohli and Ravindra Jadeja's performance. pic.twitter.com/DBy8pszfWp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2023
कोहली ने जड़ा शतक तो जडेजा ने खोला पंजा
मालूम हो कि 5 नवंबर को विराट कोहली (Virat Kohli ) का 35वां जन्मदिन भी था। इस अवसर पर उन्होंने 49वां एकदिवसीय शतक बनाया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने इस दौरान 101 रन बनाए। हालांकि इन रन को बनाने में 121 गेंदों का सहारा लिया। लेकिन उनकी पारी मेजबान देश के लिए महत्वपूर्ण थी। उनकी बदौलत ही मेन इन ब्लू ने 50 ओवरों में बोर्ड पर 326/6 रन लगा पाए थे। जबकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले बल्ले से फिर गेंद से चमकते हुए दक्षिण अफ्रीका पर भारत की 243 रन की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया। उन्होंने कुल 5 विकेट लेकर विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए।
इन खिलाड़ियों ने भी दिया महत्वपूर्ण योगदान
रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए 5 विकेट लेने वाले जडेजा दूसरे स्पिनर बन गए हैं। जड्डू ने ये 5 विकेट 9 ओवर में 33 रन देकर लिए। विराट कोहली (Virat Kohli ) और जडेजा के अलावा अलावा श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव भी चमके। अय्यर ने 77 रन की पारी खेली। तो वहीं शमी और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया और जीत में खास योगदान दिया। इस तरह टीम इंडिया के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को सिलसिलेवार तरीके से समेट दिया।
ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड से जीतकर भी पाकिस्तान का तगड़ा नुकसान, ICC ने इस हरकत पर सुनाई सख्त सजा