Rohit Sharma: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. दरअसल, दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद आराम दिया गया है. दोनों दिग्गज 30 अगस्त से होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेंगे. फिलहाल दोनों ब्रेक पर हैं. इस बीच टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग की झलक देखने को मिली है. उनसे मिलने के लिए लाखों की भीड़ पहुंची हुई है.
अमेरिका में Rohit Sharma की फैंस की तादाद नहीं है कम
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद ब्रेक पर हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ऐसे में उनकी यूएसए में गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिली है. वीडियो में देखा जा सकता है.
फैंस उनसे मिलने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं. साथ ही यह भी देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान से मिलने के लिए कौन सा फैन उनके फोटो खिंचवाने का इंतजार कर रहा है. भारतीय कप्तान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप खुद इस वायल हो रहे वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
नीचे वीडियो देखें
Rohit Sharma's craze in USA...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2023
A great fan following for Hitman. https://t.co/IpXMHrqWUe
एशिया कप में कड़ी परीक्षा
मालूम हो, एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सबकी नजरें होंगी. क्योंकि जब से उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है, तब से टीम 4 बड़े टूर्नामेंट खेल चुकी है. इन चारों टूर्नामेंट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2023 में रोहित की कप्तानी की परीक्षा होगी.
यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है. आपको बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को होना है. इससे पहले 24 अगस्त से बेंगलुरु में टीम का कैंप लगेगा. एशिया कप के लिए टीम का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है. टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौके मिलने की संभावना है जो वर्ल्ड कप खेलेंगे.
रोहित शर्मा का करियर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 442 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. रोहित ने 51 टेस्ट मैचों में 45.97 की औसत से कुल 3,540 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.
वहीं, रोहित ने 243 वनडे मैचों में 48 की औसत से 30 शतक और 48 अर्धशतक लगाते हुए कुल 9,825 रन बनाए हैं। टी20 फॉर्मेट में भारतीय कप्तान ने 148 मैच खेले हैं और 139 की स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं. फटाफट क्रिकेट में रोहित ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार शतक और 29 अर्धशतक बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ C टीम का ऐलान, क्रुणाल पांड्या बने कप्तान, 6 ओपनर और 5 ऑलराउंडर को मिला मौका