Jay Shah ने शोएब अख्तर से भी तेज कराई घातक गेंदबाजी! गुजरात के CM देख रह गए हक्का बक्का, VIDEO वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Jay Shah

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सचिव जय शाह का पूरी दुनिया में जलवा है. क्योंकि बीसीसीआई क्रिकेट व्यूअरशिप और पैसों के मामले में सर्वशक्तिशाली है. भारतीय बोर्ड के सामने इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद भी पानी भरते हुए नजर आता है. इसका थोड़ा श्रेय बीसीसीआई सचिव को भी जाता है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत अच्छे से मैनेज किया हुआ है. जिसके लिए विश्व भर में उनकी तारीफ की जाती है. वहीं सोशल मीडिया पर जय शाह (Jay Shah) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गुजरात के CM के को घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आए. क्या है मामला डालते हैं एक नजर...

Jay Shah ने गुजरात के CM को कराई घातक गेंदबाजी

  • जय शाह (Jay Shah) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन दिन पर दिन अच्छा होता जा रहा है. उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की फीस में बढ़ोतरी की.
  • ताकि प्लेयर रेड बॉल क्रिकेट खेलने में अपनी दिलचस्पी जाहिर करें. इतना ही नहीं अक्सर ही वो अहम मौकों पर भारतीय टीम को स्पोर्ट करने के लिए मैदान में भी दिखाई पड़ते हैं.
  • बता दें कि जय शाह क्रिकेट देखने के साथ-साथ खेलेने में भी दिलचस्पी रखते हैं. उनका सोशल मीडिया पर क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.
  • जिसमें जय शाह (Jay Shah) बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हुए नजए आए. उनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज के रूप में गुजरात के CM भुपेंद्रभाई पटेल है. शाह की ऑफ स्टंप की ओर जाती गेंद CM हक्का बक्का रह जाते हैं.

फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर लिए मजे

  • इससे पहले भी जय शाह (Jay Shah) के क्रिकेट खेलते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. जहां फैंस उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आते हैं.
  • वहीं इस वीडियों में भी कुछ ऐसे कमेंट की भरमार है जिसमें  फैंस उनकी मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ''ओह भाई 150kph नया मिचेल स्टार्क और जॉनसन आ गया''. वहीं दूसरे यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ''इनको RCB की टीम में शामिल करों वहां गेंदबाजों की शख्त जरूरत है''. तीसरे यूजर ने लिखा, ''टी20 विश्व कप के लिए घातक गेंदबाज मिल गया''. इतना ही नहीं एक यूजर्स ने तो ये तक लिख दिया कि भाई इसने तो शोएब अख्तर को भी पीछे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: GT Playing XI: पलटवार के लिए गिल करेंगे 3 बड़े बदलाव, इस 2 करोड़ी पर खेलेंगे दांव, SRH के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

bcci indian cricket team jay shah Bhupendrabhai Patel