भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के गर्म-मिजाज से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। क्रिकेट मैदान पर उन्हें अक्सर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ते हुए देखा गया है। अंपायर हो या खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर हर किसी को करारा जवाब देना जानती हैं।
वहीं, एक बार फिर हरमनप्रीत कौर विरोधी टीम की खिलाड़ी से झड़प कर बैठीं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी से हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Harmanpreet Kaur की मिचेल स्टार्क की पत्नी से हुई भिड़ंत
21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। इसी बीच दोनों टीमों की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और एलिसा हेली के बीच भिड़ंत हो गई।
दरअसल, हुआ यह कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पारी के 80वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए हरमनप्रीत कौर आईं। इस दौरान एलिसा हेली 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थी। भारतीय कप्तान ने फुल लेंथ गेंद डाली, जिसपर मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हेली ने आगे निकलकर डिफेंसिव शॉट खेला। ऐसे में गेंदबाज ने गेंद उठाई और सीधा बल्लेबाज की ओर फेंक दी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
इस वजह के चलते हुई लड़ाई
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के थ्रो के बाद गेंद एलिसा हेली के बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार चली गई और ऑस्ट्रेलिया टीम को चार रन मिल गए। ऐसे में हरमनप्रीत कौर का का गुस्सा भड़क गया और वह एलिसा हेली से बहसबाजी करती नजर आईं। साथ ही उन्होंने फील्ड में बाधा पहुंचने की अपील की, जिसको अंपायर ने खारिज कर दिया।
उनका कहना था कि बल्लेबाज ने अपने आपको बचाने के लिए गेंद को रोका था। इसलिए वह ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट नहीं दे सकते। हालांकि, अगली ही गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने एलिसा हेली को LBW आउट किया और पवेलीयन वापिस भेजा।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू