अहमदाबाद में शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच विश्व कप का सबसे हाइवोल्ट मुकाबला खेला गया. इस मैच टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतफा हरा दिया. जिसके बाद कुछ पाकिस्तानियों भारत की जीत हजम नहीं हो रही है. अपनी गलती ढूंढने की बजाए सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के आरोप लगा रहे हैं. वहीं इस मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके जरिए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को फिक्सिंग का रंग देने की कोशिश की जा रही है. आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिरकार यह पूरा माजरा क्या है?
IND vs PAK मैच पर लगे फिक्सिंग के आरोप
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले खेला जाए और कोई सी भी टीम एकतरफा जीत जाए तो भला ऐसा कैसे हो सकता कि फिक्सिंग के आरोप ना मंढे जाए. शनिवार को अमदाबाद के मैदान पाकिस्तान भारत के हाथों 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं. उनके सामने बाएं हाथ के बल्लेबाज साउद शकील है. कुलदीप की गेंद पर शकील बिट हो जाते हैं और गेंद सीधा पैड पर जा लगती है. भारत की ओर से जोरजार अपील की जाती है. लेकिन फिल्ड अंपायर मरैस इरास्मस (marais erasmus) उनकी इस अपील को खारिज कर देते हैं.
फैंस ने भी जमकर उड़ाई खिल्ली
साउथ अफ्रीका अंपायर मरैस इरास्मस (Marais Erasmus) के जिस वीडियों का आधार बनाकर फिक्सिंग के आरोप मंढे जा रहे हैं. उनका कोई आधार नहीं है. बता दें कि जब कुलदीप यादव LBW की अपील करते हैं तो वह हाथ से इशारा करते हैं कि गेंद बल्ले से टकराई है. लेकिन देखने में ऐसा लगता है कि अंपायर रोहित से रिव्यू लेने के लिए कह रहे हैं.
यह देखने के बाद कुछ फैंस इस घटना को फिक्सिंग का रंग दें रहे हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि तुम्हारी टीम एक प्लेट बिरयानी में बिक गई, दूसरे यूजर ने एडमिन को सलाह देते हुए कहा, ऐसी भ्रामक वीडियो शेयर मत किजिए कभी अच्छी चीजे भी पोस्ट कर दिया करो.
Mtlb ki tumhari team 1 plate biryani me bik gayi...
— Vinay Lamba (@VinayLamba_) October 15, 2023
Fixer saale 😂😂😂
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत की जीत पर लगाए जय श्री राम के नारे, तो शोएब अख्तर का रिएक्शन हुआ वायरल