VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनर रोहित के साथ द्रविड़ ने की नाइंसाफी, केएल राहुल को दे दिया ये खास अवॉर्ड, तो विराट ने उड़ाया मजाक

author-image
Nishant Kumar
New Update
Video Not rohit sharma rahul dravid gave fielder of the match award kl rahul in ind vs pak match

KL Rahul: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हराया. इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा टीम फील्डिंग में भी शानदार रही. भारतीय खिलाड़ियों ने कई अहम मौकों पर रन बचाकर बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया. इस मैच में जिस खिलाड़ी की फीडिंग सबसे अच्छी रही वो थे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul). लेकिन रोहित शर्मा की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन बावजूद इसके बाद भी राहुल द्रविड़ ने कप्तान की मेहनत को नजरअंदाज कर ये खास अवॉर्ड केएल राहुल को दे दिया. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है.

रोहित नहीं KL Rahul को मिला 'फील्डर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड

KL Rahul

मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में एक खास ट्रेंड शुरू हो गया है. मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी में फील्डिंग कोच टी दिलीप उस खिलाड़ी का चयन करते हैं जिसने मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण किया हो .इसके बाद उसको 'फील्डर ऑफ द मैच' चुना जाता है और उन्हें पदक देकर सम्मानित भी किया जाता है. विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि शार्दुल ठाकुर को अफगानिस्तान के खिलाफ ये अवॉर्ड मिला. इसके बाद भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul)को ये अवॉर्ड मिला.

विराट कोहली ने लिए जमकर मजे

publive-image publive-image

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फील्डिंग कोच टी दिलीप ने रवींद्र जडेजा को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी गति और सटीकता के लिए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने राहुल द्रविड़ के कहने पर विकेटकीपिंग के बारे में बात की और उस दौरान उनके सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में बात की. इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) की प्रशंसा की.

वहीं श्रेयस अय्यर को भी उनके प्रयासों के लिए सराहना मिली. जबकि जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन उन्होंने बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का अवॉर्ड केएल राहुल को दे दिया. जिसके बाद विराट कोहली उनका मजाक उड़ाते हुए देखा गया. इसका अंदाजा आप वीडियो में देखकर लगा सकते हैं.

यहा देखें वीडियो

केएल राहुल ने लिया था इमाम का शानदार कैच

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल(KL Rahul) ने बाईं ओर डाइव लगाकर इमाम-उल-हक (36) का अच्छा कैच लिया था. ये विकेटकीपर का बेहद शानदार कैच था. इसके अलावा अगर राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो चोट से वापसी के बाद से विकेटकीपर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच जिताऊ पारी खेली थी. राहुल ने 97 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी.

ये भी पढ़ें: बाबर आजम से भिड़े मोहम्मद सिराज, आंखों से बरसाए अंगारे, भीगी बिल्ली बन गया पाक कप्तान, VIDEO वायरल

Rahul Dravid team india Rohit Sharma kl rahul IND vs PAK T. Dilip