Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर का शवाब अपने पूरे उफान पर है और इसका पूरा श्रेय ले जा रहे हैं दुनियाभर में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का डंका बजाने वाले निकोलस पूरन. हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट में धमाकेदार शतक जड़ने वाले निकोलस पूरन ने 7 सितंबर को बारबडोस रॉयल्स के खिलाफ भी तूफानी शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने लगातार बाउंड्री जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मायर्स की पूरन ने की जमकर धुनाई
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) जिस तरह के बल्लेबाज हैं उनके सामने दुनिया का कोई भी गेंदबाज हो सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता. इस मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अपने साथी काइल मेयर्स की जमकर धुनाई कर दी. पारी के आखिरी ओवर में मेयर्स पर लगातार 2 छक्के और एक चौका लगाते हुए उन्होंने अपना शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद पूरन ने दोनों हाथों भिचते हुए और आसमान की तरफ देखते हुए जोरदार जश्न मनाया.
NICHOLAS POORAN MADNESS...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 7, 2023
102* runs from just 53 balls including 5 fours & 10 sixes in CPL - one of the best players currently in T20.pic.twitter.com/B2Yoc2aX4t
10 छक्के और 5 चौके जड़कर कैरेबियाई खिलाड़ी ने दिलाई टीम को जीत
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की पारी कितनी खतरनाक थी इसका अंदाजा हम उनके आंकड़े देख लगा सकते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 53 गेंदों में 10 जोरदार छ्क्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली. अगर बाउंड्री पर गौर करें तो सिर्फ 15 गेंदों में ही पूर ने 80 रन बना दिए. टी 20 में पूरन का ये दूसरा शतक था.
ऐसा रहा मैच का हाल
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के 102 रन की नाबाद पारी और मार्टिन गुप्टिल के 37 तथा आंद्रे रसेल के 39 रन की मदद से त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे. 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबडोस रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी और मैच 42 रन के बड़े अंतर से हार गई. बारबडोस की तरफ से काइल मायर्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. 45 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. त्रिनाबागो की तरफ से अकील होसैन तथा वकार सालामखाईल ने 2-2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप टीम में चुनने के लिए रची गई साजिश, हुआ चौंकाने वाला खुलासा