Nicholas Pooran: विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले इस समय जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट का 18वां मैच वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 374 रन बनाए. इस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शानदार शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक था. आइए एक नजर डालते हैं निकोलस पूरन की पारी पर...
Nicholas Pooran ने लगाया अपने वनडे करियर का तीसरा शतक
वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने नाबाद 104 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 65 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. इस दौरान पूरन का स्ट्राइक रेट 160 का रहा. निकोलस पूरन की पारी देखकर ऐसा लग रहा था कि यह कोई वनडे मैच नहीं बल्कि कोई टी20 मैच चल रहा है. यह निकोलस पूरन के करियर का तीसरा वनडे शतक था। इसके साथ ही यह टूर्नामेंट का दूसरा शतक था. इससे पहले वह नेपाल के खिलाफ भी शतकीय पारी खेल चुके हैं.
यहां देखें निकोलस पूरन का जश्न
निकोलस पूरन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की
इसके अलावा मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 163 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खो दिया. इसके बाद पूरन (Nicholas Pooran) बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने मैदान पर आते ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने महज 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस बीच उन्होंने कप्तान शाई होप के साथ चौथे विकेट के लिए 108 रन की बेहतरीन साझेदारी भी की. शाई होप ने भी 47 रन बनाये. इसके अलावा ब्रैंडन किंग ने भी 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
निकोलस पूरन का करियर
आपको बता दें कि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 58 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें करीब 40 की औसत से 1900 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने अपना पहला वनडे मैच साल 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 150 से ज्यादा चौके और 70 से ज्यादा छक्के भी लगाए हैं.