इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) ने एक खास कीर्तिमान हासिल किया है। राजकोट में जैक क्रोली को आउट कर उन्होंने ये खास उपलब्धि हासिल की है। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को वापस पवेलियन भेज वह उन गेंदबाजों में से एक बन गए हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के इस मुकाम को हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी।
R Ashwin को ऑस्ट्रेलिया स्पिनर ने दी बधाई
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली को आउट करके अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 500 विकेट पूरे किए। ऐसे में क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा,
"हाय ऐश, मैं 500 टेस्ट मैच विकेट लेने पर बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। यह देखने में एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। आपने जिस तरह से इसे पूरा किया है, आपके कौशल स्तर के प्रति मेरे मन में आपके प्रति सम्मान के अलावा और कुछ नहीं है। आपके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना अद्भुत रहा है लेकिन आपसे सीखना भी है। दोस्त, बधाई हो और बहुत कुछ आना बाकी है।"
Nathan Lyon congratulating Ravi Ashwin on 500 Test wickets.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2024
- The mutual respect between Ash and Lyon. 👏pic.twitter.com/OgQ4paxgJl
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
R Ashwin हुए तीसरे टेस्ट मैच से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने तीन मैचों की पांच पारियों में दस विकेट लिए हैं। इसी के साथ वह श्रृंखला में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहें। हालांकि, तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लग गया है। क्योंकि पारिवारिक आपातकाल के कारण उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा। शुक्रवार को देर रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां