VIDEO: नसीम शाह ने तोड़ा RCB खिलाड़ी का घमंड, 148 KPH की खतरनाक रफ्तार से उखाड़ा स्टंप्स, देखता रह गया बल्लेबाज

Published - 05 Jun 2023, 09:56 AM

Naseem Shah clean bowled RCB player in T20 Blast

RCB: इन दिनों विटैलिटी टी 20 बेस्ट क्रिकेट लीग इंग्लैंड में खेली जा रही है। लगभग सभी देशों के क्रिकेटर इंग्लैंड के इस लीग में खेल रहे हैं, जो हाल ही में संपन्न आईपीएल सीजन में थे। दक्षिण अफ्रीका के वेन पार्नेल भी इस टी 20 लीग में खेल रहे हैं, जो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे थे। इस बीच, वेन पार्नेल से संबंधित एक वीडियो सामने आया है। इसमें वेन पार्नेल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह (Naseem Shah) की गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते हुए दिखाई दे रहे है।

नसीम शाह ने की खतरनाक गेंदबाजी

naseem shah , wayne parnell , t20 blast

दरसअल बीते दिन टी20 ब्लास्ट में डरहम और लीसेस्टरशायर के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया था। इस मैच में, लीसेस्टरशायर ने 7 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए डरहम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए। लीसेस्टरशायर ने 18 ओवर के भीतर यह लक्ष्य हासिल किया और मैच जीता। डरहम की बल्लेबाजी के दौरान लीसेस्टरशायर के लिए खेल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह ने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा । उनकी गेंदबाजी इतनी खतरनाक थी कि आरसीबी (RCB) खिलाड़ी यानी वेन पार्नेल उन्हें बिल्कुल नहीं समझ सके ।

वेन पार्नेल नहीं समझ सके नसीम शाह की गेंद

naseem shah

दरसअल डरहम बल्लेबाजों में से कोई भी पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर टिक नहीं सका। ओली रॉबिन्सन को छोड़कर, मैदान में बल्लेबाजों में से कोई भी एक अच्छी पारी नहीं खेल सका है। इस दौरान, लीसेस्टरशायर के गेंदबाज नसीम शाह, जो 19 वें ओवर के साथ आए थे, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। नसीम शाह ने ओवर की दूसरी गेंद पर वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को आउट कर दिया। इस दौरान, नसीम शाह की गेंदबाजी उत्कृष्ट थी। इस दौरान, वेन पार्नेल नसीम शाह की गेंद को बिल्कुल नहीं समझ सके। इस दौरान, नसीम ने गेंदबाजी करते समय स्टंप को उखाड़ दिया। आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।

यहाँ वीडियो देखें

वेन पार्नेल का आईपीएल करियर

Wayne Parnell
Wayne Parnell

आपको बता दें कि नसीम शाह ने 4 ओवरों में 28 रन के लिए 1 विकेट लिया। इसके अलावा, वेन पार्नेल के बारे में बात करें, वेन पार्नेल आईपीएल 2023 में RCB टीम का एक हिस्सा था। वेन पार्नेल ने आईपीएल में 7 मैच खेले। इसमें उन्होंने 9 विकेट लिए और 236 रन दिए। इस दौरान, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 विकेट लेकर 10 रन दे रहा था।

ये भी पढें: उड़ीसा ट्रेन हादसे में मौत का मंजर देख रो पड़े वीरेंद्र सहवाग, मृतकों के बच्चों के साथ रहने का किया ऐलान, करेंगे ये बड़ा काम

Tagged:

RCB t20 blast Naseem Shah Wayne Parnell
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर