New Update
एमसीए प्रेसिडेंट कप 2024 (MCA President Cup 2024) का फाइनल मुकाबला विक्ट्री क्रिकेट क्लब बनाम पय्याडे स्पोर्ट्स क्लब (VCC vs PSC Final) के बीच खेला गया. इस मैच में विक्ट्री क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन बनाए थे. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पय्याडे स्पोर्ट्स क्लब ने 1 विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में ही स्कोर हासिल कर लिया.
पय्याडे की इस एतिहासिक जीत में हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान के छोटे भार मुशीर खान (Musheer Khan) की 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी का योगदान रहा. उनकी इनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Musheer Khan ने फाइनल मुकाबले में खेली आक्रामक पारी
- मुशीर खान (Musheer Khan) भारत के उबरते भारतीय बल्लेबाजों में एक है. वह तेजी से अपने भाई सरफराज खान की तरह आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुशीर को भी सरफराज खान की तरह जल्द ही टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है.
- उन्हें भारत की ओर से जहां भी खेलने का मौका मिलता है वह जमकर रन बटोरते हैं. एमसीए प्रेसिडेंट कप 2024 (MCA President Cup 2024) के फाइनल मैच में मुशीर खान ने धमाकेदार पारी खेली.
- पारी शुरुआत करने आए मुशीर ने 235.14 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों में 87 रन ठोक दिए इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों में 11 चौके और 6छक्कों की मदद से 80 रन बटोरे.
VCC vs PSC: मुशीर की पारी के दम पर पय्याडे स्पोर्ट्स क्लब ने जीता फाइनल
- इस फाइनल मुकाबले मेंविक्ट्री क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन बनाए. जिसमें जय गोकुल बिस्ता ने 51 और शाश्वत योगेश जगताप 39 रनों का योगदान दिया.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पय्याडे स्पोर्ट्स क्लब ने 1 विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
- मुशीर खान (Musheer Khan) ने का 87 रनों पारी खेलकर आउट हो गए. उन्होंने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में जीत की नींव रख दी थी.
- वहीं बचा कुचा काम भूपेन भगवानदास लालवानी ने 60 और प्रसाद यशवन्त पावा ने नाबाद 41 रन की पारी खेलकर पूरा कर लिया.
यह भी पढ़े: प्रैक्टिस में ऋषभ पंत को देख रोहित शर्मा ने किया जमकर ट्रोल, विकेटकीपिंग का भी उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल