तमिलनाडु में जारी टी20 लीग का 8वां मुकाबला मदुरै पैंथर्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने शानदार कैच लपक दर्शकों को हैरान कर दिया। डिंडीगुल में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जहां टॉस गंवाकर मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसको डिंडीगुल ड्रैगंस ने आसानी से हासिल कर लिया। इसी बीच फील्डिंग करते दौरान मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने बेहतरीन कैच पकड़ा। उनकी इस फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सुपरमैन बन Murugan Ashwin ने लपका बेहतरीन कैच
मदुरै पैंथर्स द्वारा दिए गए 123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपनी तीन विकेट गंवा दी। इसमें से एक सफलता मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने दिलाई। उन्होंने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर एस अरुण का कैच लपक उन्हें पवेलियन के लिए रवाना किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों पर महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। गुर्जनप्रीत सिंह की गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
Murugan Ashwin के कैच वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब गुर्जनप्रीत सिंह चौथी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए तो चौथी गेंद पर उनका सामना एस सचिन से हुआ। उनकी बॉल पपर बल्लेबाज ने लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा सकी और हवा में रह गई। ऐसे में मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) ने बिना कोई गलती किए शानदार डाइव लगाई और मुश्किल कैच पकड़ लिया। उनका यह कारनामा देख हर कोई दंग रह गया। वहीं, मुरुगन अश्विन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
Welcome to Murugan Ashwin Airlines, this is your captain speaking👨✈️✈️#NammaOoruNammaGethu #TNPL #DD #SMP #DDvsSMP pic.twitter.com/1BJuQzNleM
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) June 19, 2023
ऐसा रहा Murugan Ashwin का प्रदर्शन
मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई मदुरै पैंथर्स 19.3 ओवर में 123 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में टीम ने गेंदबाजी का आगाज शानदार अंदाज में किया लेकिन खिलाड़ी इस लय को कायम नहीं रख सके। पावरप्ले में शिवम सिंह , विमल कुमार और एस अरुण को आउट करने के बाद कोई भी गेंदबाज रन नहीं ले सका। मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) भी 2.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए सफलता हासिल नहीं कर सके। डिंडीगुल ड्रैगन्स के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: TNPL में कप्तान ने कर दिया कबाड़ा, एक गेंद पर लूटा दिए 18 रन, पूरी टीम हुई शर्मिंदा