भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाज़ी के दुनियाभर में लाखों दीवाने हैं। उन्हें बल्लेबाज़ी करते हुए देखना आज भी लोगो को काफ़ी पसंद हैं। इसलिए जब भी माही आईपीएल के दौरान बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो स्टेडियम में उत्साह और ख़ुशनुमा माहौल छा जाता है। एमएस धोनी (MS Dhoni) का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 129 रन की जबरदस्त पारी खेली। कैसा रहा मैच का हाल आइये जानते हैं।
MS Dhoni ने की गेंदबाज़ों की धुलाई
हम जिस पारी का ज़िक्र कर रहे हैं वो साल 2016-17 में खेले गए विजय हज़ारे का है, जिसका हिस्सा एमएस धोनी (MS Dhoni) थे। टूर्नामेंट में वह झारखंड के लिए बल्लेबाज़ी करते नजर आए। 26 फरवरी 2017 को उनकी अगुवाई वाली टीम का सामना छत्तीसगढ़ से हुआ। जिसका गवाह कोलकाता के ईडन गार्डन बना। इस मैच में माही ने कप्तानी पारी खेल अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए उन्होंने जमकर रन लूटें और उपयोगी पारी खेली।
यह भी पढ़ें: धोनी ने किया ऐलान, IPL 2024 में अंबाती रायडू को रिप्लेस करेगा ये दिग्गज अभिनेता
MS Dhoni ने जड़ा दमदार शतक
50 ओवर के इस टूर्नामेंट में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 94 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से शतक जड़ा। हालांकि, 107 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी ने झारखंड की जीत में अहम किरदार अदा किया। एक समय पर 20 ओवर में झारखंड का स्कोर 57/6 रन था लेकिन एमएस धोनी के शतक जड़ने के बाद ये दो सौ के पार पहुंच गया। माही की एम नदीम के साथ 151 रन की साझेदारी हुई, जिसके बूते टीम 243 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल हुई। इस दौरान कैप्टन कूल ने महज 76 रन 16 गेंदों में चौके छक्के ठोकते हुए ही जड़ दिए थे।
झारखंड की हुई जीत
मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए झारखंड ने निर्धारत 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 244 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बल्ले से 129 रन की पारी देखने को मिली, जबकि शाहबाज़ नदीम ने 90 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 38.4 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। परिणामस्वरूप, झारखंड की 78 रन से जीत हो गई।