VIDEO: एक साथ खेल मैदान पर यूएई में उतरे धोनी और ऋषभ पंत, जमकर चलाया बल्ला, एक-दूसरे को हराने के लिए लगाई शर्त

Published - 20 Dec 2023, 11:00 AM

ms dhoni and rishabh pant played tennis against each other in dubai

Rishabh Pant-MS Dhoni: स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के कारण पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. हाल ही में उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी के दौरान अपनी टीम के साथ दुबई में देखा गया था. पंत टीम की ओर से नीलामी में हिस्सा लेने वाले पहले कप्तान बने. वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से नीलामी में आए थे. नीलामी के बाद पंत का आमना-सामना पूर्व भारतीय विकेटकीपर कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से हुआ. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मैच खेलते नजरआए. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant और MS Dhoni एक बार फिर खेल मैदान पर दिखे साथ

दरअसल, दुबई से एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant)टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह किसी और के साथ नहीं बल्कि अपने आइडल एमएस धोनी (MS Dhoni ) के साथ टेनिस खेल रहे हैं. इस दौरान धोनी और पंत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों एक-दूसरे को मात देने के लिए जमकर शॉट खेल रहे हैं. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

पंत ने लगाए जोरदार शॉट्स

Ring Up MS Dhoni brad hogg Advice For Rishabh Pant

वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वॉटर टेनिस कोर्ट पर डबल्स खेल रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत ने इस मैच में धोनी पर जोरदार शॉट लगाया . इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, सोशल मीडिया पर जैसे ही फैंस ने ये वीडियो देखा तो वो एक्साइटेड हो गए. पंत और धोनी को एक साथ देखकर फैंस अपनी खुशी छिपा नहीं पा रहे हैं. पूरा मामला ऊपर दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.

आईपीएल नीलामी में CSK और DC ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

इसके अलावा अगर आईपीएल 2024 की नीलामी में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो चेन्नई ने 6 और दिल्ली ने 9 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.

नीलामी में चेन्नई द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: डेरिल मिशेल (14 करोड़ रुपये), समीर रिज़वी (8.40 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये), मुस्तफिजुर (2 करोड़ रुपये), रचिन रवींद्र (1.80 करोड़ रुपये), अवनीश राव ( रु. 20 लाख)

दिल्ली द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: कुसाग्रा (7.20 करोड़ रुपये), जे रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये), हैरी ब्रूक (4 करोड़ रुपये), सुमित (1 करोड़ रुपये), शाई होप (75 लाख रुपये), स्टब्स (50 लाख रुपये), रिकी भुई (20 लाख रुपये), स्वास्तिक (20 लाख रुपये), रसिक (20 लाख रुपये)

ये भी पढ़ें : क्या CSK टीम में जा रहे हैं रोहित शर्मा? खुद चेन्नई के CEO ने बयान देकर किया बड़ा खुलासा

Tagged:

MS Dhoni IPL 2024 rishabh pant csk dc
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर