Ashish Nehra: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस शुभमन गिल की कप्तानी में भाग ले रही है. पहले मुकाबले में गुजरात ने गिल की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया और पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को हरा दिया था. भले ही हार्दिक पांड्या ने टीम का साथ छोड़ दिया लेकिन इस सीजन के शुरूआत में भी फ्रेंचाइजी नए जोश के साथ मैदान पर खेल रही है. गुजरात दूसरा मुकाबला 26 मार्च को सीएसके के खिलाफ खेलेगी, लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें गुजरात के एक खिलाड़ी ने आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को गुंडा बता दिया है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
इस खिलाड़ी ने Ashish Nehra को बताया टीम का गुंडा
- सीएसके के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो को साझा किया जिसमें टीम के तेज़ गेंदबाज मोहित शर्मा आशीष नेहरा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
- इस दौरान वे शाहरुख खान की फेमस फिल्म चक दे इंडिया का एक डायलॉग मारते हैं. मोहित इस दौरान कहते हैं कि "हर टीम में एक गुंडा होता है और इस टीम का गुंडा आशु भाई है".
- मोहित शर्मा ने डायलॉग के सहारे एक अच्छे हेड कोच की भूमिका निभाने के कारण नेहरा को गुजरात का सबसे अहम सदस्य बताया है.
यहां देखें वीडियो-
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS मैच में बने 12 बड़े रिकार्ड्स, IPL 2024 में कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ा
- आईपीएल 2024 में मुंबई बनाम गुजरात के बीच 24 मार्च को मुकाबला खेला गया. इस मैच की दूसरी पारी के 18वें ओवर तक मैच का पासा मुंबई के हक में जाता दिख रहा था.
- लेकिन हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने बांउड्री लाइन के पीछे से ही मैच का पासा पलट दिया था.
- उन्होंने जयंत यादव को अपनी रणनीति बनाकर भेजी और गिल ने उसपर तुरंत काम किया, जिसके बाद मुंबई की टीम ताश के पत्ते की तरह ढह गई और गुजरात ने ये मुकाबला 6 रनों से अपने नाम कर लिया.
आईपीएल 2022 का चैंपियन बनाने में अहम योगदान
- साल 2022 में ही इस टीम ने पहली बार आईपीएल में भाग लिया था, मैनेजमेंट ने टीम बनाने का ज़िम्मा आशीष नेहरा को ही दिया था.
- उन्होंने ऑक्शन में शामिल होकर अपने अनुकूल टीम बनाई और हार्दिक पंड्या को कप्तान भी बनाया था. जब हार्दिक पंड्या इस टीम के कप्तान थे तब नेहरा भी उन्हें मैच के दौरान अपनी प्लानिंग बताते थे, जिससे टीम को काफी फायदा मिलता था.
- साल 2022 में गुजरात को चैंपियन बनाने में नेहरा का अहम योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें: LIVE मैच में विराट कोहली से मिलने आया फैन, पहले छूए पैर फिर लगा लिया गले, VIDEO जमकर हुआ वायरल