Mohammed Siraj: एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका और भारत की टीमें आमने सामने हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुँची श्रीलंका के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बेहद घातक साबित हुए और इसके पीछे थे भारत के घातक और खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जिन्होंने एक ही ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाजी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. विकेट लेने के बाद सिराज और विराट कोहली का सेलिब्रेशन वाला वीडियो वायरल हो रहा है.
सिराज का विकेट और पूरी टीम इंडिया का सेलिब्रेशन वायरल
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शायद फाइनल मुकाबले में किसी और ही इरादे से उतरे थे. वे श्रीलंका की पारी का चौथा ओवर लेकर आए. पारी की चौथी गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाज चरिथ असलांका ने मीड ऑन पर खेलना चाहा लेकिन गेंद सीधे ईशान किशन के हाथों में चली गई. इसके बाद मोहम्मद सिराज जहां उछल पड़े वहीं विराट कोहली लेकर अपने अंदाज में दोनों हाथ फैलाए सिराज की तरफ दौड़े. इतना ही नहीं उनके इस विकेट का जश्न पूरी टीम ने मनाया. इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं.
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) September 17, 2023
चौथे ओवर में खोदी श्रीलंका की कब्र
श्रीलंकाई पारी का चौथा ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इसी ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कब्र खोद दी. इस ओवर में उन्होंने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया. ओवर की पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट झटकते हुए सिराज ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम और मैच देखने आए श्रीलंकाई फैंस को सन्न कर दिया.
कप्तान को बनाया 5वां शिकार
पारी के चौथे ओवर में श्रीलंका की कब्र खोदने वाले सिराज (Mohammed Siraj) वहीं नहीं रुके. जब वे अपना तीसरा और पारी का छठा ओवर लेकर आए तो उनके सामने थे श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका जो टीम को संकट से उबारने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने उनको बोल्ड मारते हुए अपना 5 विकेट झटक लिया और श्रीलंका के स्कोर को 12 पर 6 कर दिया. एक विकेट बुमराह ने लिए थे. वनडे करियर में ये पहला मौका है जब इस गेंदबाज ने 5 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें- “ये कोई खाला का घर नहीं है”, भारत के फाइनल में पहुंचने पर शोएब अख्तर को हुई जलन! टीम इंडिया के खिलाफ उगला जहर