ब्रेकिंग: टीम इंडिया को झटका, मोहम्मद शमी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट छोड़ देश के लिए करना चाहते हैं ये काम 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mohammed Shami himself revealed that he will soon retire from Team India

विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े सुपरस्टार के रुप में उभरे. इस तूफानी स्विंग गेंदबाज ने अकेले दम कई मैचों में भारत को जीत दिलाई और फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. विश्व कप के बाद शमी का भारतीय क्रिकेट में कद बढ़ गया है और उन्हें वैसी लोकप्रियता हासिल हो गई है जैसी विराट और रोहित को है. भारत जैसे देश में किसी गेंदबाज के लिए ऐसी शोहरत हासिल करना बड़ी बात है. विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने संन्यास का ऐलान भी कर दिया है. इससे जुड़ा उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने बहुत से सवालों को संपष्ट कर दिया है.

Mohammed Shami ने अपने संन्यास को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Mohammed Shami (9) Mohammed Shami

विश्व कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  क्रिकेट से दूर हैं लेकिन उनकी व्यस्तता काफी बढ़ गई है. हाल ही में वे एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुँचे थे जहां उनसे सवाल किया गया कि क्रिकेट के बाद वे क्या करना चाहेंगे. इस पर शमी का जवाब था, 'संन्यास के बाद मैं चाहूँगा कि ऐसे कुछ तेज गेंदबाजों की तलाश कुरुं और उन्हें अपनी देखरेख में तैयार करुं जो देश के लिए खेलने की क्षमता रखते हैं.' इसका अर्थ ये हुआ कि संन्यास के बाद भी शमी का जीवन क्रिकेट के इर्द गिर्द युवा क्रिकेटर्स को तराशते हुए गुजरेगा. हालांकि उनके इस बयान के सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि जल्द ही वो क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं.

साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके

mohammed shami Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन इंजरी की वजह से वे साउथ अफ्रीका नहीं जा सके. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें अनफिट घोषित कर दिया था. बता दें कि शमी ने विश्व कप के आखिरी कुछ मैच इंजरी के साथ ही खेले थे. उनके पैर में परेशानी है.

अभी काफी क्रिकेट बाकी

Mohammed Shami Mohammed Shami

विश्व कप 2023 में 7 मैचों में 24 विकेट लेकर ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले 33 साल के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) में अभी कम से कम 3-4 साल का क्रिकेट बाकी है और वे इन आने वाले सालों में भारत को काफी कुछ दे सकते हैं. बता दें कि शमी ने अपने करियर में 64 टेस्ट मैचों में 229, 101 वनडे में 195 और 23 टी 20 में 24 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- एक फिफ्टी से इस भारतीय खिलाड़ी ने बचाया अपना डूबता करियर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली जगह

ये भी पढ़ें- शिखर धवन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सोशल मीडिया पर जमकर बहाए आंसू, हैरान कर देने वाली है वजह

team india Mohammed Shami