हार के बाद बुमराह के सामने सिराज ने इस वजह से झुकाया सिर, फिर सम्मान में लगाया गले, ये VIDEO जीत लेगा आपका दिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mohammed Siraj , Jasprit Bumrah , mi vs rcb

Mohammed Siraj-Jasprit Bumrah: आरसीबी को आईपीएल 2024 में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम की यह सीजन की दूसरी जीत है. जबकि बेंगलुरु की यह पांचवी हार है.

हार के बाद बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने सिर झुकाया. इसके बाद बुमराह ने जो किया उसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. मैच के बाद इस घटना का वीडियो भी सुर्खियों में बना हुआ है.

Mohammed Siraj ने Jasprit Bumrah के सामने झुकाया सिर

  • मालूम हो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बेहद अहम योगदान रहा था.
  • उन्होंने 21 रन देकर 5 विकेट लिए और मैच में सबसे बड़ा प्रभाव डाला.
  • इस दौरान विराट कोहली का विकेट भी शामिल था. बुमराह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला.
  • वहीं आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. सिराज ने अपने 3 ओवर में 37 रन दिए और उनका इकॉनमी रेट 12.33 का रहा.
  • वह अपनी टीम की हार से निराश दिखे. ऐसे में मैच खत्म होने के बाद वह बुमराह के सामने भावुक नजर आए. इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

यहां  देखें वीडियो

बुमराह ने सिराज को गले लगाया

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज (Mohammed Siraj) सिर झुकाकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सलाम कर रहे हैं.
  • सिराज को ऐसा करते देख जस्सी ने उन्हें गले लगा लिया. दोनों भारतीय गेंदबाजों के बीच हुई यह घटना सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रही है.
  • यही वजह है कि यह वीडियो वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि सिराज बुमराह का काफी सम्मान करते हैं.
  • ये बात सिराज खुद कई बार कह चुके हैं. टीम इंडिया के मैचों में भी कई बार देखा गया है कि सिराज, बुमराह की तारीफ करते हैं. साथ ही उनके जैसे गेंदबाजी भी करना चाहते हैं.
  • हालांकि जस्सी के सामने सिर झुकाने की खास वजह उनका 5 विकेट हॉल भी था. जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ लिया था.

एमआई बनाम आरसीबी मैच का हाल

  • इसके अलावा अगर एमआई बनाम आरसीबी मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 196/8 रन बनाए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुल 5 विकेट लिए.
  • आरसीबी द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने उन्हें 15.3 ओवर में रन-चेज़ पूरा करने दिया और 27 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया

ये भी पढ़ें: VIDEO: लसिथ मलिंगा से पंगा लेना अर्जुन तेंदुलकर को पड़ा भारी, 5 मिनट में दिखा दी सचिन के बेटे को उसकी जगह

jasprit bumrah Indian Premier League (IPL) Mohammed Siraj MI vs RCB IPL 2024