भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के लिए एशिया कप 2023 कुछ खास नहीं रहा। श्रीलंका में हुए इस टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। 22 सितंबर को मोहाली में उन्होंने मिशेल मार्श का विकेट लेकर कंगारू टीम को बड़ा झटका दिया।
Mohammad Shami ने मार्श की निकाली हेकड़ी
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। 22 सितंबर को इसका पहला मुकाबला खेला गया। मोहाली के मैदान पर दोनों टीमों का आमना सामना हुआ है। टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए मेहमान टीम को न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लग गया। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मिशेल मार्श को चकमा दिया और पवेलीयन का रास्ता दिखाया।
हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद मोहम्मद शमी ने मिशेल मार्श को डाली। लेकिन उनकी गेंद को बल्लेबाज समझ नहीं सका और गेंद बल्ले से लगकर सीधा स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के पास चली गई। ऐसे में युवा बल्लेबाज ने बिना कोई गलती किए बेहतरीन कैच लपक लाया। वहीं, आउट होने के बाद मिशेल मार्श काफी हैरान नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज चार गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गया। इसी के साथ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने टीम इंडिया को पहली बड़ी सफलता दिलाई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Mohammad Shami के हाथ लगी बड़ी सफलता
Early success for #TeamIndia!
A wicket for @MdShami11 as Shubman Gill takes the catch.
Australia lose Mitchell Marsh.
Live – https://t.co/F3rj8GI20u… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cNcwJeQiXN
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023