"पांड्या चहल को पसंद नहीं करते", LIVE मैच में मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा खुलासा, प्लेइंग-XI में युजवेंद्र को ना शामिल करने की बताई वजह
Published - 27 Jan 2023, 04:21 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:31 AM

Mohammad Kaif: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को रांची में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है.
जिसको अब तक सही साबित करने में अब तक स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अहम भूमिका निभाई. वहीं मैच के दौरान कॉमेंट्री में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को यह कहते हुए सुना गया कि कप्तान हार्दिक पंड्या दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पसंद नहीं करते.
Mohammad Kaif ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले T20I मुकाबले में जब लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव गेंदबाज़ी करने आए तो उस समय पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) कॉमेंट्री कर रहे थे. उन्हें कुलदीप की गेंदबाज़ी के दौरान कहते हुए सुना गया कि कप्तान हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल को पसंद नहीं करते हैं. वहीं उसके बाद कैफ ने यह भी कहा कि कुलदीप ने उन्हें दिए गए मौकों को दोनों हाथों से अपनाया है. कैफ द्वारा दिए गए इस बयान को आप खुद हमारी इस खबर में साझा की गई वीडियो को सुनकर लगा सकते हैं.
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) January 27, 2023
शानदार रहा कुलदीप यादव का प्रदर्शन
अनुभवी लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव का प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले T20I मुकाबले में शानदार रहा. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 4 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 20 रन देकर ग्लेन फिलिप्स के रूप में एक बड़ा विकेट झटका है.
इसके अलावा बात करें मैच की तो, खबर लिखने तक न्यूज़ीलैंड ने खेले गए 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए हैं. कीवी टीम के लिए इस समय डेरिल मिचेल (17) और डेवॉन कॉनवे (50) खेल रहे हैं.
Tagged:
indian cricket team hardik pandya mohammad kaif Yuzvendra Chahal युजवेंद्र चहल IND vs NZ 2023 मोहम्मद कैफ IND vs NZ 1st T20I 2023