पहले थूका, फिर मिट्टी से लिपटी इस चीज को खाने लगे मार्नस लाबुशने, VIDEO देख फैंस को याद आई अर्जुन की शर्मनाक हरकत

Published - 30 Jun 2023, 11:46 AM

marnus labuschagne chewing gum on the ground, started spitting and eating, video went viral

Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 416 रन बनाए. इस बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से जुड़ा है. इस दौरान उन्हें बेहद गंदी हरकत करते हुए पकड़ा गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है ये वीडियो...

फैंस Marnus Labuschagne का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं

Marnus Labuschagne

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 110 रनों की शानदार पारी खेली. स्टीव स्मिथ की इस पारी के दौरान मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)और स्टीव के बीच अच्छी साझेदारी हुई. मार्नस लाबुशेन ने 93 गेंदों पर 47 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन इस बीच लाबुशेन ने ऐसी गंदी हरकत कर दी, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं. लाबुशेन की इस हरकत पर फैन्स मीम्स शेयर कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का मजाक उड़ा रहे हैं।

मार्नस लाबुशेन को मैदान से च्यूइंगम उठाते हुए देखा गया

 Australia Team, Marnus Labuschagne, eng vs aus

बल्लेबाजी करते समय मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) लॉर्ड्स की पिच पर अपना च्यूइंग गम गिरा देते हैं। इसके बाद वह उसे उठाकर वापस मुंह में डाल लेता है. मार्नस लाबुशेन की इस हरकत की पूरी फुटेज कमरे में कैद हो गई. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरफ फैलने लगा है. वायरल वीडियो नीचे देखा जा सकता है. आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साथ ही मार्नस को इस अजीब हरकत के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.

यहां वीडियो देखें

अर्जुन तेंदुलकर का वीडियो भी वायरल हुआ था

गौरतलब है कि आईपीएल मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर पहले अपनी नाक में उंगली डालते हैं और फिर उसी उंगली को मुंह में डालते हैं. अर्जुन तेंदुलकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. फैंस ने अर्जुन का खूब मजाक उड़ाया.

ये भी पढ़ें: अपने ही देश के साथ गद्दारी कर बैठे जय शाह, 45 दिनों में 500 करोड़ रूपये लुटाने का किया ऐलान

Tagged:

Marnus Labuschagne ENG vs AUS Australia team Arjun Tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.