नवरात्री में भगवान राम की भक्ति में डूबे मार्कस स्टोइनिस, भारतीय फैंस को इस अंदाज में दी रामनवमी की शुभकामनाएं, VIDEO वायरल

Published - 22 Oct 2023, 06:31 AM

video marcus stoinis wished indian fans a happy navami to lord ram during navratri

Marcus Stoinis: देशभर में इस समय शारदीय नवरात्रि पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. हिंदू धर्म के इस त्योहार का रंग विदेशियों पर भी चढ़ गया है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस नवरात्री के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रामनवमी को लेकर भी फैंस को ढेरों सारी शुभकामनाए दे रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Marcus Stoinis ने कहा 'जय श्री राम'

Marcus Stoinis
मार्क्स स्टोइनिस

आपको बता दें कि देश में इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टूर्नामेंट में 4 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 2 जीते हैं और इतने ही मैच हारे हैं. टीम ने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच में कंगारू टीम ने 63 रनों से जीत हासिल की. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों ने नारे लगाए

 Marcus Stoini , World Cup 2023, Australia team

हालांकि मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)का यह वीडियो पुराना है. सोशल मीडिया पर सामने आया उनका यह वीडियो रामनवमी के त्योहार का है, जिसमें वह रामनवमी के त्योहार की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. उनका ये पुराना वीडियो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के साथ जोड़ दिया गया है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसक जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं. इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है. इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई फैन एक छोटे बच्चे को कंधे पर उठाकर वनडे मातरम और जय श्री राम के नारे लगा रहा था.

यहां देखिए वीडियो

मार्कस स्टोइनिस अब तक कैसे रहे हैं?

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) एक दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. अब तक खेले गए तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने अब तक 3 मैचों में 2 विकेट लिए हैं. बल्ले से भी 62 रन बनाए. इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अंक तालिका की बात करें तो पाकिस्तान से हारकर ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. 4 में से 2 जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 4 अंक और नेगेटिव -0.193 रन रेट के साथ चौथे स्थान पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की जगह लेने आ रहा है उनका ही चेला, है धोनी से भी तगड़ा फिनिशर, हर हाल में जिताता है मैच

Tagged:

World Cup 2023 australia cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.