VIDEO: इस भारतीय गेंदबाज ने उड़ाए बल्लेबाजों के परखच्चे, 12 गेंदों में हैट्रिक के साथ 5 विकेट लेकर लूटी महफिल
Published - 26 Jun 2023, 01:21 PM

Table of Contents
MPL2023: आईपीएल खत्म होने के बाद देश में टी20 क्रिकेट का मजा अभी भी जारी है. दरअसल, देश में इस वक्त महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2023 )चल रहा है, जिसमें बेहद रोमांचक इवेंट हो रहे हैं। हाल ही में इस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया. इसमें एक गेंदबाज ने कहर बरपा दिया. इस गेंदबाज की गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि उन्होंने केवल 12 गेंदों पर 5 विकेट ले लिए. गेंदबाज से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल है, आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
MPL 2023 में मनोज यादव ने पांच विकेट लिए
दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मनोज यादव हैं. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2023 )का 15वां मैच कोल्हापुर टस्कर्स और ईगल नासिक टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में कोल्हापुर टस्कर्स के युवा गेंदबाज मनोज यादव ने कहर बरपाया. उन्होंने इस मैच 2 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट लिए और चर्चा का विषय बन गए. इस दौरान मनोज यादव का इकॉनमी रेट 3 रहा. इस दौरान उन्होंने इस मैच में हैट्रिक भी ली.
वीडियो देखें
W 1 W W W. THIS ACTUALLY HAPPENED. Manoj Yadav, take a bow! 🔥 🔥 🔥 #MPL #MPLonFanCode pic.twitter.com/cHPM0brcYE
— FanCode (@FanCode) June 26, 2023
आखिरी ओवर में मनोज यादव ने हैट्रिक ली
इस मैच का आखिरी ओवर फेंक रहे मनोज यादव ने पहली ही गेंद पर कौशल तांबे को बिना खाता खोले आउट कर दिया. दूसरी गेंद पर एक रन बना. लेकिन अगली तीन गेंदों पर सिद्धेश वीर, आदित्य राजहंस (0) और प्रशांत सोलंकी (0) आउट हो गए और मनोज ने हैट्रिक पूरी की. पारी की आखिरी गेंद पर विकेट गिरा और अक्षय वाइकर रन आउट हो गए. मनोज ने अपने कोटे के दो ओवर में सिर्फ छह रन देकर हैट्रिक समेत पांच विकेट लिये.
कोल्हापुर टस्कर्स और ईगल नासिक टाइटंस की मैच स्थिति
इसके अलावा महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2023 ) में खेले गए कोल्हापुर टस्कर्स और ईगल नासिक टाइटंस के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इस मैच में ईगल नासिक टाइटंस ने मनोज के 2-0-6-5 के सनसनीखेज स्पैल की बदौलत 10 विकेट पर 88 रन बनाए. जवाब में कोल्हापुर टस्कर्स ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान कोल्हापुर टस्कर्स के अंकित बवाने ने तूफानी पारी खेली.