New Update
LSG: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. उससे पहले सभी टीमें मेगा ऑक्शन की तैयारी में लगी हुई हैं. रिटेंशन लिस्ट को लेकर काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सलामी बल्लेबाज ने तूफानी शतकीय पारी खेलकर फ्रेंचाइजी को अलर्ट कर दिया है कि उन्हें IPL 2024 में रिलीज करने की गलती ना करें. क्योंकि, उस खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव के स्टाइल में आक्रामक सेंचुरी जड़ी है.
LSG के ओपनर ने 'सूर्या स्टाइल' में ठोका शतक
- टीम इंडिया के 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव धमाकेदार बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं.
- जब उनका बल्ला चलता है तो मैदान के चारों दिशाओं में छक्कों-चौकों की झड़ी लगा देते हैं.
- ऐसा ही कुछ IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने किया है.
- दरअसल डी कॉक कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (Caribbean Premier League 2024) में बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) की टीम का हिस्सा है.
- उन्होंने इस लीग 16वें मैच में गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) 68 गेंदों में 115 रनों की तूफानी पारी खेली.
- इस दौरान 8 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राइरेट 170 के आस-पास का रहा.
THE DE KOCK SHOW IN CPL....!!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2024
- De Kock smashed 115 runs from 68 balls including 8 fours & 9 sixes. 🥶🔥
QDK is still going strong as ever. pic.twitter.com/GvWZn39fgz
डी कॉक की पारी ने बारबाडोस रॉयल्स को दिलाई जीत
- बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) की टीम को शुरूआत अच्छी नहीं मिली. पारी की शुरूआत करने आए कदीम एलीने (Kadeem Alleyne) 22 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
- निरतंर अंतराल पर विकेट गिरते रहे. लेकिन दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने मोर्चा संभाल रखा था. उनकी शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर बारबाडोस रॉयल्स ने 206 रन बनाए.
- इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेज़न वारियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 173 रन बना सकी और बारबाडोस ने इस मैच को 23 रनों से जीत लिया.
क्विंटन डी कॉक को LSG कर सकती है रिलीज
- IPL 2025 से पहले LSG की टीम क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को रिलीज कर सकती है.
- डी कॉक आईपीएल 2024 में खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. आपीएल 2024 के 11 मैच खेले और 250 रन ही बना सके.
- जबकि साल 2023 में भी कुछ ऐसा ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा. डी कॉक ने 2023 के 4 मैचों में सिर्फ 143 रन बनाए थे.
- ऐसे में उनका 17वें सीजन से पहले LSG की टीम से पत्ता कट सकता है.