6,6,6,6,6,6,6,6..., LSG के ओपनर में आई सूर्या की आत्मा, गेंद का बनाया फुटबाल, सिर्फ चंद गेंदों में जड़ दिये 115 रन

Published - 15 Sep 2024, 06:50 AM

LSG के ओपनर में आई सूर्या की आत्मा, इस लीग में गेंद का बनाया मजाक, सिर्फ चंद गेंदों में 115 रन बनाकर...

डी कॉक की पारी ने बारबाडोस रॉयल्स को दिलाई जीत

  • बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) की टीम को शुरूआत अच्छी नहीं मिली. पारी की शुरूआत करने आए कदीम एलीने (Kadeem Alleyne) 22 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
  • निरतंर अंतराल पर विकेट गिरते रहे. लेकिन दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने मोर्चा संभाल रखा था. उनकी शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर बारबाडोस रॉयल्स ने 206 रन बनाए.
  • इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेज़न वारियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 173 रन बना सकी और बारबाडोस ने इस मैच को 23 रनों से जीत लिया.

क्विंटन डी कॉक को LSG कर सकती है रिलीज

  • IPL 2025 से पहले LSG की टीम क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को रिलीज कर सकती है.
  • डी कॉक आईपीएल 2024 में खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. आपीएल 2024 के 11 मैच खेले और 250 रन ही बना सके.
  • जबकि साल 2023 में भी कुछ ऐसा ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा. डी कॉक ने 2023 के 4 मैचों में सिर्फ 143 रन बनाए थे.
  • ऐसे में उनका 17वें सीजन से पहले LSG की टीम से पत्ता कट सकता है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर, मोहम्मद शमी की चोट ने बढ़ाई टेंशन, न्यूजीलैंड समेत इस टेस्ट सीरीज से भी हुए बाहर

Tagged:

Quinton de Kock CPL 2024 Caribbean Premier League 2024 LSG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.