Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अब तक 9 मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं. आंकड़ों को देखकर समझ सकते हैं कि वो कितना किफायती साबित हो रहे हैं. इसी बीच उनकी गेंदबाजी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक कुलदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी शुरू कर दी है.
इस बात का खुलासा दिल्ली कैपिटल्स के एक विदेशी खिलाड़ी ने ब्रॉडकास्ट से बात करते हुए किया है. साथ ही वो अपनी गेंदबाजी प्लान को किस तरह से विदेशियों से छिपाकर रखते हैं, इसके बारे में खुलासा किया है. इससे जुड़ी एक वीडियो भी वायरल हो रही है.
Kuldeep Yadav नेट्स में विदेशियों को नहीं करते गेंदबाजी
- दरअसल, आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बातचीत की.
- इस दौरान प्रेजेंटर ने उनसे नेट्स में कुलदीप यादव को गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी करने के बारे में पूछा,
- जिस पर अफ्रीकी खिलाड़ी ने चौंकाने वाला जवाब दिया और कहा कि कुलदीप किसी भी विदेशी बल्लेबाज को नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास नहीं कराते हैं.
- ट्रिस्टन स्टब्स ने बताया कि वह अपनी गेंदबाजी को गुप्त रखते हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अगर कुलदीप गेंदबाजी करते हैं तो वह कभी भी अपनी अच्छी गेंद नेट्स में नहीं डालते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए उठाए गए कदम
- ट्रिस्टन स्टब्स के खुलासे से पता चलता है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी गेंदबाजी को गुप्त रखना चाहते हैं.
- बता दें कि टीम इंडिया को जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में मेगा इवेंट खेलना है.
- कुलदीप इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जो टीम इंडिया की मुख्य स्पिन जिम्मेदारी संभालेंगे.
- मीडिया रिपोर्ट्स और अन्य क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो वेस्टइंडीज और अमेरिका की पिचों को लेकर ऐसी खबरे आई हैं कि यहां की पिचें धीमी और स्पिनरों के लिए मददगार होंगी. ऐसे में कुलदीप काफी कारगर साबित होंगे.
KULDEEP YADAV 😄👌
- Kuldeep doesn't bowl his secret weapons in nets for practice during IPL....!!!! pic.twitter.com/bgsjtUH6IH
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 11, 2024
कुलदीप यादव काफी असरदार होंगे साबित
- यही वजह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)किसी भी विदेशी बल्लेबाज के सामने अपने सारे पत्ते नहीं खोलना चाहते.
- इससे पता चलता है कि कुलदीप ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
- गौरतलब हो कि आगामी मेगा इवेंट में सभी को मुख्य स्पिनेर खिलाड़ी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
- क्योंकि भारत ने पिछले 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस सूखे को खत्म करने के लिए अपनी तैयारी और योजनाएं बना रहे हैं. इनमे कुलदीप का नाम भी जुड़ गया है.
ये भी पढ़ें : केएल राहुल के साथ विवाद के बाद बुरे फंसे संजीव गोयनका, तो गुस्से में लिया ये बड़ा फैसला, फिर होना पड़ा मालिक को ट्रोल