VIDEO: 6,6,6,6,6,6..., 1 ओवर में ठोके 6 छक्के, 9 गेंदों में फिफ्टी जड़ मचा चुके हैं कोहराम, जानिए कौन हैं दीपेंद्र सिंह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
video know about dipendra singh airee who become 3rd batsmen after yuvraj singh to hit 6 sixes on 6 balls in t20i

Dipendra Singh Airee: 13 अप्रैल को एसीसी टी 20 प्रीमियर कप के ग्रुप स्टेज का मैच नेपाल और कतर के बीच ओमान में खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए नेपाल ने 210 रन बनाए थे. कतर को 178 रन पर रोक नेपाल ने इस मैच को 32 रन से जीता.

इस मैच में नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह एरी (Dipendra Singh Airee) ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड के अंतराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दीपेंद्र टी 20 में ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. आइये जानते हैं कि आखिर कौन है दहशत का नाम ये खिलाड़ी?

Dipendra Singh Airee ने की युवराज और पोलार्ड की बराबरी

  • कतर के खिलाफ मैच में 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपेंद्र सिंह एरी (Dipendra Singh Airee) ने मात्र 21 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेली.
  • इस दौरान उन्होंने कामरान खान के एक ओवर में 6 छक्के लगाए. अंतराष्ट्रीय टी 20 में युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड के बाद एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले वे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
  • युवराज ने 2007 टी 20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड को और किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 2021 में श्रीलंका के अकील धनंजय को एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.

6 महीने पहले तोड़ा युवराज का ये रिकॉर्ड

  • दीपेंद्र सिंह एरी (Dipendra Singh Airee) एशियन गेम्स 2023 के दौरान भी चर्चा में आए थे.
  • जब मंगोलिया के खिलाफ उन्होंने महज 9 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए युवराज सिंह के 12 गेंदों में लगाए अर्धशतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था.
  • उस पारी में भी दीपेंद्र ने लगातार 6 छक्के लगाए थे लेकिन वो एक ओवर में नहीं बल्कि दो अलग-अलग ओवर्स की लगातार 6 गेंदों में लगाए गए थे.

उभरते हुए ऑलराउंडर

  • 24 साल के दीपेंद्र सिंह एरी (Dipendra Singh Airee) एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं.
  • वे मध्यक्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं साथ ही स्पिन और मध्यम गति की तेज गेंदबाजी दोनों करते हैं.
  • 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने नेपाल की तरफ से 55 वनडे में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 896 रन बनाए हैं और 38 विकेट झटके हैं.
  • वहीं 60 टी 20 मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 1560 रन बनाए हैं और 33 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? कप्तान ने इशारों-इशारों में दे दिया जवाब

yuvraj singh Kieron pollard Nepal Cricket Team Dipendra Singh Airee