VIDEO: KL Rahul कमबैक के लिए झूलन गोस्वामी के साथ कर रहे हैं अभ्यास, वायरल हुआ वीडियो

author-image
Mohit Kumar
New Update
KL Rahul - Jhulan Goswami

इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) सर्जरी के बाद जल्द ही मैदान पर वापसी करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई है। हालांकि उनका प्लेइंग एलेवन में सिलेक्शन फिटनेस के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) दोबारा से पूरी तरह फिट होने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। मौजूदा समय में वे बेंगलुरु के नैशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवरी कर रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

KL Rahul झूलन गोस्वामी के साथ कर रहे हैं अभ्यास

WATCH: KL Rahul face Jhulan Goswami in NCA nets as he returns from injury | Cricket News | Zee News

दरअसल, नैशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही है। झूलन वीडियो में अपनी धारदार तेज गेंदे फेंक रही है और केएल राहुल उन गेंदों पर ड्राइव कर रहे हैं।

झूलन भारतीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। हालांकि उन्हें आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली हैं, जिसके बाद अब वे NCA में अभ्यास कर रही है। ऐसे में दो दिग्गजों के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/Juman_gunda/status/1548932847062228992?s=20&t=4S3icrlAZbyTlbdM8gH7aA

ग्रॉइन इंजरी के चलते जर्मनी गए थे KL Rahul

Team India batter KL Rahul reaches Germany for injury treatment, shares MOTIVATIONAL post - see pics | Cricket News | Zee News

इसके साथ ही आपको बता दें की केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर है। इस टूर्नामेंट के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में कप्तान भी बनाया गया था लेकिन पहले मुकाबले से पहले उन्हें ग्रॉइन इंजरी हो गई थी। जिस वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे से भी बाहर होना पड़ा था। ग्रॉइन के इलाज के लिए केएल राहुल को जर्मनी तलब किया गया था। वहां सर्जरी करवाने के बाद ये सलामी बल्लेबाज भारत लौटा है, अब वो मैदान पर लौटने की तैयारियों में जी-जान से जुटे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ कर सकते हैं वापसी

BCCI - KL Rahul Germany bound to treat injured groin - Telegraph India

गौरतलब है कि इसी हफ्ते केएल राहुल (KL Rahul) का फिटनेस टेस्ट होने वाला है। जिसके बाद वे 29 जुलाई से वेस्टइंडीज बनाम भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इस सीरीज के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और यूजवेन्द्र चहल को आराम दिया गया है। टी20 से पहले भारत को वेस्टइंडीज के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से होने वाली है।

team india Jhulan Goswami kl rahul KL rahul News KL Rahul Injury