VIDEO: केएल राहुल ने बल्ले से मचाया कोहराम, नेट पर गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर जड़े जमकर चौके-छक्के

author-image
Nishant Kumar
New Update
ईशान किशन और संजू सैमसन की उल्टी गिनती शुरू, इस खूंखार खिलाड़ी ने VIDEO शेयर कर दी चेतावनी

KL Rahul: स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी वापसी की हुंकार भर दी है। बता दें कि वह आईपीएल 2023 के मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। अब वह अपनी इस चोट से उभरकर पूरी तरह फिटनेस हासिल करने के करीब पहुंच गए। नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्लेबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है। जिसमें वो बल्ले से जमकर चौके-छक्के की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं।

KL Rahul नेट प्रैक्टिस पर लगाए जमकर चौके-छक्के

KL Rahul share picture to comeback

दरसअल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक 32 सेकंड का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में राहुल बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे है। साथ ही वह जिम पसीना भी बहा रहे हैं। राहुल ने पहले इंदौर में बल्ला चला रहे थे उसके बाद वह आउट में बल्लेबाजी करते नजर आय। इस दौरान उनके बल्ले से काफी बड़े-बड़े शॉट्स देखने को मिल रहे थे। इस दौरान राहुल एक पैर पर भागते हुए भी प्रैक्टिस कर रहे हैं। साथ ही वह वर्कआउट भी करते हुए नजर आये। इस वीडियो में उन्होंने अपनी तैयारी की झलक दिखाई।

यहां देखें केएल राहुल की बल्लेबाजी प्रैक्टिस

केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद

केएल राहुल की ताजा हेल्थ रिपोर्ट आई सामने, एशिया कप 2023 से हो सकते हैं बाहर केएल राहुल की ताजा हेल्थ रिपोर्ट आई सामने, एशिया कप 2023 से हो सकते हैं बाहर

आगामी एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप से पहले केएल राहुल (KL Rahul)की फिटनेस में वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। कर्नाटक के क्रिकेटर, जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी की है। वह घायल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में 50 ओवर के मैचों में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में भारत की पहली पसंद हैं। बता दें कि पिछले साल पंत एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस वजह से वनडे विश्व कप 2023 के लिए उनके उपलब्ध होने की अत्यधिक संभावना नहीं है और इसलिए उनकी अनुपस्थिति में राहुल विकेटकीपिंग करने के प्रबल दावेदार है।

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते केएल राहुल!

गौरतलब हो कि केएल राहुल (KL Rahul) ने मेन इन ब्लू के लिए कई सफेद गेंद वाले मैचों में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में काम किया है और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित भी किया है। भारत ने मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो आखिरी वनडे सीरीज खेली थी, उसमें आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद स्टंपर के रूप में राहुल को ईशान किशन पर तरजीह दी गई थी और वह सीरीज के शुरुआती मैच में अर्धशतक बनाकर टीम प्रबंधन द्वारा उन पर दिखाए गए भरोसे पर खरे उतरे।

हालांकि टीम इंडिया के लिए राहुल की वापसी की तारीख के बारे में अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है, लेकिन उन्हें अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की टी201 टीम में जगह मिल सकती है ताकि उन्हें एशिया कप 2023 से पहले कुछ खेल का समय मिल सके।

ये भी पढें : वर्ल्ड कप 2023 में कुल 9 मैच खेलेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से होगी पहला मैच, जानिए कब और कहां होगी पाकिस्तान से भिड़ंत

team india indian cricket team kl rahul