15 चौके- 3 छक्के..., केएल राहुल ने बल्ले से मचाई तबाही, 158 रन बनाकर आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO वायरल
Published - 21 Jul 2023, 02:22 PM

Table of Contents
KL Rahul: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनादाद में खेला जा रहा है. पहले दिन का दिन का खेत खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर क्रीज पर ठीके हुए हैं.
लेकिन इस दौरे पर स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल नहीं किया. क्योंकि वह इंजरी के चलते NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इसी बीच उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा. जिसमें उन्होंने गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाते हुए 158 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
KL Rahul ने बल्ले से बरपाया कहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/KL-Rahul-9-1024x577.jpg)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. खेल पंड़ित लोकेश राहुल को तकनीकी रूप से काफी मजबूत खिलाड़ी मानते हैं. क्योंकि उनके पिटारे में हर वो शॉट जिससे गेंदबाज की कुटाई की जा सकती है.
वह फिलहाल भले टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरे पर साथ नही हो, लेकिन उन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 158 रनों यादगार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 3 छक्के देखने को मिले थे. ये कारनामा लोकेश राहुल ने अपने टेस्ट करियर के छठे मुकाबले मे किया था.
एशिया कप में हो सकती है वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/KL-rahul-and-rahul-dravid-1024x577.jpg)
अगस्त में शुरु होने जा रहे एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के राहत की बात यह कि केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं. उनकी फिटनेस को लेकर जानकारी आ रही है कि वह अपनी घुटने की इंजरी से पूरी तरह से उबर चुके हैं. उन्होंने जीम भी करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा वह नेट सेशन पर भी प्रैक्टिस कर रहे हैं.
इससे साफ जाहिर होता है कि लोकेश राहुल को एशिया कप में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. केएल राहुल काफी अनुभवी खिलाड़ी है वह भारते के लिए तीनों प्रारुपों में खेल चुके हैं, उन्होंने अभी तक भारत के लिए 47 टेस्ट, 54 एकदिवसीय और 72 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश 2642, 1986 और 2265 रन बनाए हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो...
Kl Rahul 158 vs West Indies 2016.#Dropprincesspill pic.twitter.com/TxcFGQlQMA
— Lordgod🚩 (@LordGod188) July 21, 2023
Tagged:
IND vs WI 2016 kl rahul indian cricket team west indies cricket team team india