'मैं तो इन्हें पानी पिलाने आया...', पाकिस्तान की ताबड़तोड़ कुटाई करने के बाद गरजे केएल राहुल, दे डाला ऐसा बयान

Published - 12 Sep 2023, 09:13 AM

VIDEO kl rahul gave big statement after smashing century against pakistan in ind vs pak match

KL Rahul: एशिया कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से हराया. इस दौरान करीब 4 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ा. इस शतक के बाद विकेटकीपर का वह बयान चर्चा में आ गया है, जो उन्होंने मैच के बाद दिया है.

KL Rahul ने 111 रनों की खेली थी नाबाद पारी

KL Rahul
KL Rahul

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने मध्यक्रम में आकर शानदार बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 106 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स भी लगाए, जिनकी खूब सराहना हो रही है. इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग भी की और अपनी पूरी फिटनेस साबित की.

केएल ने शतक के बाद किया बड़ा खुलासा

Kl Rahul

मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने स्टार स्पोर्ट्स से अपनी शानदार पारी के बारे में बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या आपको वाकई आखिरी वक्त पर पता चला कि आप खेलने जा रहे हैं. इस पर विकेटकीपर ने कहा,

"हां, मुझे मैच से 5 मिनट पहले ही पता चला कि मैं खेल रहा हूं. श्रेयस को पीठ में ऐंठन है. मैं कोई पैकिंग सामान नहीं लाया . मैं टी-शर्ट, बैटिंग किट या कुछ भी नहीं लाया था. मुझे पता था कि आज इन्हें पानी पिलाना पड़ेगा. फिर आखिरी वक्त पर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं मैच खेल रहा हूं. तब मुझे पता चला."

श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को मिला था मौका

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहले श्रेयस अय्यर को खेलना था लेकिन आखिरी वक्त में उनकी पीठ में दिक्कत हो गई और इस वजह से वह बाहर हो गए और केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. केएल राहुल ने इस फैसले को सही साबित कर दिया. उन्होंने मध्यक्रम में आकर बेहतरीन बल्लेबाजी की.

इसके अलावा अगर भारत और पाकिस्तान मैच की बात करें तो भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल के नाबाद शतकों की बदौलत बोर्ड पर 356 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 128 रनों पर ही रोक दिया. इस मैच में जिस गेंदबाज ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया वो थे कुलदीप याद.

ये भी पढ़ें : “मैदान पर लड़ेंगे लेकिन…”, जसप्रीत बुमराह ने शाहीन अफरीदी के तोहफे का दिया जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

Tagged:

IND vs PAK india vs pakistan kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.