Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) में जब कभी सबसे फिट खिलाड़ी की बात होती है उसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। विराट इस समय सिर्फ भारतीय टीम के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को चेपॉक में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम के सभी 16 खिलाड़ियों ने मैदान में प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया। इस प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। उन्होंने अपनी फील्डिंग और फिटनेस से केएल राहुल (KL Rahul), शुभमन गिल (Shubhman Gill) समेत टीम के कई युवा खिलाड़ियों तक को पीछे छोड़ दिया। इसका अंदाजा आप वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
दो खेमों में बंटी Team India
भारतीय टीम मैनेजमेंट इस समय बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग पर भी काफी ध्यान दे रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभ्यास सत्र के दौरान खास तरह का प्रैक्टिस सेशन रखा गया। फील्डिंग कोच टी दिलीप के नेतृत्व में भारतीय टीम को दो खेमों में बाटां गया और उनके बीच एक खास प्रतियोगिता कराई गई। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच के इस फील्डिंग कंपटीशन का वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
Intensity 🔛 point 😎🏃♂️
Fielding Coach T Dilip sums up #TeamIndia's competitive fielding drill 👌👌 - By @RajalArora #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eKZEzDhj9A
— BCCI (@BCCI) September 16, 2024
Virat Kohli की टीम ने मारी बाजी
BCCI द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में फील्डिंग कोच टी दिलीप सभी खिलाड़ियों को कड़ी प्रैक्टिस कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया
"आज का पूरा आईडिया यह था कि पूरी टीम मिलकर ड्रिल करें। हमने इसे दो सेगमेंट में बांटा। पहला सेगमेंट कंपटीश ड्रिल का था, जिसमें हमने दो ग्रुप बना दिए और उनके बीच कैचिंग का कंपिटीशन कराया। जिस ग्रुप ने कम गलती की उन्हें विजेता घोषित किया गया। आज विराट कोहली की टीम ने इस कंपटीशन को जीता।"
चेन्नई में खेला IND vs BAN सीरीज का पहला टेस्ट मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टेस्ट सीरीज किसी भी टीम के लिए इतनी आसान नहीं रहने वाली। भारतीय टीम लगभग छह महीने बाद टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी जबकि बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हराया था।
यह भी पढ़ेंः श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया भरेगी उड़ान, 5 खिलाड़ियों को डेब्यू को मौका, ऋषभ पंत कप्तान