New Update
Karun Nair: लंबे समय से भारतीय टीम से दुर चल रहे करुण नायर इन दिनों कर्णाटक में आयोजित हो रही महारजा टी-20 ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. 19 अगस्त को खेले गए मुकाबले में करुण नायर ने तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया और दमदार शतक ठोक दिया. मैसूर वॉरियर्स की ओर से कप्तानी कर रहे नायर इससे पहले भी अर्धशतक ठोक चुके हैं. फिलहाल उनकी शतकीय पारी चर्चा का विषय बन चुकी है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Karun Nair का तूफानी शतक
- 19 अगस्त को खेले गए मुकाबले में मैसूर वॉरियर्स और मैंललौर ड्रैगन्स की टीमें आमने सामने थी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मैसूर की टीम की ओर से करुण नायर ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए धमाकेदाक शतक ठोक दिया.
- उन्होंने 48 गेंद में 124 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. इस पारी में नायर ने 9 छक्के के अलावा 13 चौके अपने नाम किए. करुण की पारी की वजह से उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को अपने नाम किया. उनके सिर्फ चौकों छक्कों को देखें तो सिर्फ 22 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था.
- करुण फिलहाल भारतीय टीम से दूर हैं. लेकिन महाराजा ट्रॉफी में उनका बल्ला खूब बोल रहा है. इससे पहले भी वो टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.
यहां देखें वीडियो-
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैसूर वॉरियर्स ने 20 ओवर में 226/4 रन बनाए हैं. टीम की ओर से करुण नायर के अलावा मनोज भंडागे ने 14 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. जबकि समित द्रविड़ ने 12 गेंद में 16 रन बनाए.
- वहीं कार्तिक सीए ने 11 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मैंगलौर की टीम 14 ओवर में 138 रन ही बना सकी. बारिश की दखलअंदाज़ी के कारण मुकाबला मैसूर वॉरियर्स ने डीएलएस मेथड की मदद से 27 रनों से जीत लिया.
7 साल से भारतीय टीम से दूर
- करुण नायर (Karun Nair) 7 साल से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
- इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तीहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 381 गेंद में 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी के बाद उन्हें भारतीय टीम से केवल 3 ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इसके बाद करुण कभी भी भारतीय टीम में नज़र नहीं आए.