Video Karthik Tyagi took a hat-trick in his debut match in UP T20 League

Snju Samson: भारत में इन दिनों  यूपी T20 (UP T20 League 2023) खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ियों  की भरमार है. इस टूर्नामेंट में यंग प्लेयर्स अपने टैलेंट दिखा रहे हैं. गुरुवार को मेरठ मावरिक्स और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में संजू सैमसन के चेले ने डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम की बखिया उधेड़ दी. इस 22 साल के खिलाड़ी ने 20वें ओवर में UP T20 में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास रच दिया. उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.

Sanju Samson के चेले ने UP T20 लीग में ली हैट्रिक

W,W,W.., संजू सैमसन के चेले ने गेंद से मचाया कोहराम, 3 गेंदों में तोड़े 3 स्टंप, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, VIDEO वायरल

रिंकू सिंह का नाम तो याद ही होगा. जिन्होंने IPL 2023 में 5 गेंदों में 5 छक्के जड़ टीम इंडिया में जगह बनाई. वहीं उन्हें यूपी-T20 में मेरठ मावरिक्स की टीम अपमे खेमें में शामिल किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 गेंदों में 3 छक्के जड़कर मेरठ को जीत दिलाई थी. वहीं अब उन्हीं की टीम के साथी कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने कमाल कर दिया. जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में खेल चुके हैं. उन्होंने 6 सितंबर को यूपी टी20 लीग में घातक गेंदबाजी करते हुए लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट झटके. उन्होंने यह कारनामा 20वें ओवर में अपने नाम किया.

कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) डेथ ओवर में अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसा कारनामा वो आईपीएल में भी कर चुके हैं. उन्होंने 6 सितंबर को भी इसे दोहराया. 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले उन्होंने यश दयाल को बोल्ड किया. फिर चौथी गेंद पर कार्तिकेय जायसवाल का भी स्टंप उखाड़ दिया और 5वीं गेंद पर कार्तिक ने विक्रांत चौधरी को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की. बता दें कि कार्तिक त्यागी ने 2.5 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से मेरठ टीम लखनऊ को हराने में कामयाब भी रही.

लखनऊ पर भारी पड़ी मेरठ की टीम

मेरठ मावरिक्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए  निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 191 रन बनाए.जिसमें सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक मिश्रा ने 39 गेंद पर 56 रन बनाए. जबकि क कप्तान माधव कौशिक ने भी 34 गेंद पर 47 रन की अहम पारी खेली. रितुराज शर्मा 28 और रिंकू सिंह 12 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 19.5 ओवरों में 157 रन ही बना सकी. मेरठ ने लखनऊ को 34 रनों से हार दिया.

यहां देखें पूरा वीडियो..

यह भी पढ़े: “उनके लिए हर वक्त तैयार है”, बांग्लादेश को रौंदकर घमंड में चूर हुए बाबर आजम, टीम इंडिया को दे डाली धमकी!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...