VIDEO: अश्विन-बेयरस्टो के बाद विलियमसन और टिम साउथी खेलने उतरे 100वां टेस्ट, तो भावुक हुई फैमिली, फैंस ने किया खास स्वागत
Published - 08 Mar 2024, 05:59 AM | Updated - 24 Jul 2025, 02:04 AM

Table of Contents
Kane Williamson-Tim Southee: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवे मैच में आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया के धुरंधर ऑफ स्पिन आर अश्विन और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए ये मैच बेहद अहम है. क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी अपने करियर के 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
सिर्फ ये दोनों ही नहीं बल्कि कीवी टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक केन विलियमसन (Kane Williamson) और टीम साउथी (Tim Southee) भी अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेल रहे हैं. अपना 100वां मैच खेलने उतरे ये दोनों खिलाड़ी अपने परिवार के साथ इस खास पल पर भावुक दिखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Kane Williamson-Tim Southee एक साथ 100वां टेस्ट खेलने उतरे
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 8 मार्च यानी आज से क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) और टीम साउथी (Tim Southee) के लिए बेहद खास है. क्योंकि दोनों खिलाड़ी अपने करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. इस खास मौके पर न्यूजीलैंड के दोनों दिग्गज अपने बच्चों और परिवार के साथ नजर आए.
यहां वीडियो देखें
A special moment 💖pic.twitter.com/dxPmrlmwjK
— CricTracker (@Cricketracker) March 8, 2024
दोनों दिग्गज बच्चों के साथ मैदान में उतरे
वीडियो में देखा जा सकता है कि 100वें टेस्ट के मौके पर केन विलियमसन (Kane Williamson )और टीम साउथी (Tim Southee)अपने बच्चों को गोद में लेकर मैदान में आगे बढ़ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी स्पेशल टेस्ट के लिए बच्चों के साथ मैदान में उतरे. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों की पत्नियां भी मैदान पर रही . इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है. 100वें टेस्ट के मौके पर खुद दोनों कीवी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है. आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
24 घंटे के अंदर 4 खिलाड़ियों ने किया ये काम
गौरतलब है कि 7 मार्च को धर्मशाला में भारत-इंग्लैंड के बीच शुरू हुए पांचवें टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो अपने 100वें टेस्ट के लिए मैदान पर उतरे. इन दोनों के बाद आज 8 मार्च को केन विलियमसन (Kane Williamson) और टीम साउथी (Tim Southee) एक साथ अपना 100वां टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरे हैं. यानी पिछले 24 घंटों में 4 खिलाड़ियों ने 100वें टेस्ट के एलीट क्लब में अपनी जगह बनाई है.
अगर केन विलियमसन (Kane Williamson) और टीम साउथी (Tim Southee) के टेस्ट करियर की बात करें तो कीवी बल्लेबाज ने 99 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 174 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 55.25 की औसत से 8675 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 32 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. साउदी ने 99 टेस्ट की 188 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29.49 की औसत से 378 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल को OUT कर शोएब बशीर ने खोया आपा, LIVE मैच में दिखाई दादागिरी, VIDEO वायरल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर