"तेरी मां-बहन बेटियों को...", कामरान अकमल की इस हरकत पर हरभजन सिंह ने खोया आपा, लगाई जमकर लताड़, VIDEO वायरल

Published - 11 Jun 2024, 06:06 AM

video Kamran Akmal made fun of Sikhism Harbhajan Singh reprimanded him

Harbhajan Singh ने भारत से भेजी लानत

  • एक नेशनल खिलाड़ी को लाइव टीवी शॉ पर किसी के धर्म का मजाक उड़ाना शोभा नहीं देता है. लेकिन, पाक खिलाड़ी है जो अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आते हैं.
  • उन्हें ओच्छी हरकत करने में मजा आता है. लेकिन, भारतीय टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) बिना जवाब दिए कहा रहने वाले थे.
  • हरभजन ने कामरान के बयान पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा,

''लख दी लानत तेरे कामरान अकमल.. आपको अपना गंदा मुँह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जानना चाहिए. हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को बचाया था जब उन्हें आक्रमणकारियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, समय 12 बजे का था. शर्म आनी चाहिए तुम लोगों को.''

पाक प्लेयर अपनी गलती पर हुआ शर्मिंदा, मांगी माफी

  • हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जैसे ही पाक खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) की मानसिकता को एक्सपोज किया. उसके बाद वह एक्स पर ट्रोल करने लगे.
  • फैंस अकमल की इस नाकपाक हरकत जमकर खरी-खोटी सुनाई, वह एक्स पर ट्रैंड करने लगे.
  • जिसके बाद उन्हें मजबूरन एक्स पर सिख समुदाय को ठेस पहुंचाने पर मांफी मांगनी पड़ी. कामरान ने एक्स पर लिखा,

''मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर बहुत खेद व्यक्त करता हूँ और हरभजन सिंह और सिख समुदाय से ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूँ. मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूँ और मेरा कभी किसी को ठेस पहुँचाने का इरादा नहीं था. मैं सच में माफ़ी चाहता हूँ.''

Tagged:

harbhajan singh T20 World Cup 2024 kamran akmal
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर