Jasprit Bumrah: घरेलू मैदान पर आगामी वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया और प्रशंसकों के लिए यह अच्छी खबर है। ऐसा लग रहा है कि चोट के कारण करीब एक साल तक टीम से दूर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है। फिलहाल, बुमराह ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) अकादमी में गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो सोशल मीडिया धड़ले से वायरल हो रहा है।
Jasprit Bumrah शुरू की नेट प्रैक्टिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फुल स्ट्रेंथ से गेंदबाजी कर रहे है। वीडियो में देख ऐसा लग रहा है कि एनसीए में बुमराह हर दिन फुल रनअप के साथ 8 से 10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर वह इसी फिटनेस को जारी रखते हैं तो उन्हें अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना जाएगा। ऐसा लगता है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति जल्द ही आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बुमराह के चयन पर फैसला लेगी।
यहां देखें जसप्रीत बुमराह का प्रैक्टिस करते हुए वीडियो
Some good news💙 Bumrah getting ready. 🥹🥹 This is so pleasing. #WIvIND #TeamIndia #CricketTwitter pic.twitter.com/Hjv0GLS71E
— Abhi Panchal (@iamabhi1909) July 10, 2023
बुमराह की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी
बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वापस टीम इंडिया में आते है तो एशिया कप के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया काफी मजबूत होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले काफी समय से टीम इंडिया की गेंदबाजी लचर दिख रही है। इसलिए टीम इंडिया मैनेजमेंट चाहता है कि जसप्रीत वापस आएं। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस माम्ब्रे ने भी हाल ही में स्वीकार किया था कि भारतीय टीम को लगातार बुमराह की कमी खल रही है।
जसप्रीत बुमराह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे
मालूम हो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आखिरी बार पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रलिया के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच को भी वह पूरा नहीं खेल पाय थे। कुछ देर बाद ही पीठ की चोट के कारण उन्होंने मैदान छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। इसके बाद से वह भारतीय टीम से गायब हैं। इसी साल मार्च में उनकी सर्जरी हुई थी। तब से वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिकवर कर रहे हैं। हालांकि अब जब उन्होंने फिटनेस हासिल कर ली है तो जल्द ही टीम इंडिया में दोबारा एंट्री की संभावना है।
जसप्रीत बुमराह का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में बुमराह ने 22 की औसत से 128 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 4.63 की इकॉनमी से 121 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 6.62 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ 70 विकेट लिए हैं।