'रोहित नाम के कप्तान हैं असली लीडर तो विराट..' जसप्रीत बुमराह ने दिया ऐसा बयान, खुश हो जाएंगे कोहली के फैंस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Jasprit Bumrah praised Virat Kohli a lot after t20 world cup 2024 watch video

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत के लिए सबसे किफायती गेंदबाज़ी की थी. वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बुमराह ने श्रीलंका का दौरा नहीं किया. उन्होंने टी-20 और वनडे सीरीज़ से आराम मांगा था.

इस बीच बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो विराट कोहली की कप्तानी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. उन्होंने विराट की कप्तानी का लोहा पूरी दुनिया के सामने माना है, जस्सी की बात कहीं न कहीं रोहित शर्मा के फैंस को पसंद नहीं आएगी, जबकि ये सुनकर कोहली के फैंस खुश हो जाएंगे.

विराट कोहली की Jasprit Bumrah ने की तारीफ

टी-20 विश्व कप 2024 के बाद बुमराह पहली बार इंटरव्यू का हिस्सा बने, जिसमें उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी को याद किया. इस दौरान जस्सी ने विराट को बेहतर कप्तान भी बताया. उन्होंने कहा,

"विराट कोहली अलग कप्तान है. उसकी उर्जा बाकी खिलाड़ियों से अलग है. वो खेल को लेकर काफी जुनूनी है. वो फिटनेस को अधिक महत्व देता है. उसने भारतीय टीम की फिटनेस को बदल दिया. वो अभी कप्तान नहीं है लेकिन मैदान पर वो एक लीडर की तरह रहता है."

यहां देखें वीडियो-

टी-20 विश्व कप 2024 में किया कमाल

  • जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाज़ी से विरोधी टीम पर कहर बरपाया.
  • उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाज़ी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से भी नवाज़ा गया. उन्होंने खेले गए 8 मैच में 15 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 8.26 की औसत और 4.17 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.

बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे वापसी

  • बुमराह इन दिनों भारतीय टीम से आराम लेकर अपनी पर्सनल लाइफ इंजॉय कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच और 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए जसप्रीत बुमराह वापसी कर सकते हैं.
  • कोच गौतम गंभीर ने भी माना था कि बुमराह जैसे गेंदबाज़ के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम देना ज़रूरी है. भारतीय टीम के लिए बुमराह की बड़े मंच पर ज्यादा ज़रूरत है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरा खत्म होते ही एक साथ संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 खिलाड़ी, बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका देने का किया फैसला

Virat Kohli team india Rohit Sharma jasprit bumrah