NED vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को उनके ही भाई ने मैदान में पटखनी दी है। दरअसल, इंग्लैंड के नीदरलैंड दौरे की शुरुआत हो चुकी है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, इस मैच में मेजबान टीम नीदरलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ये निर्णय शुरुआत में उनके हक में गया क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पारी के दूसरे ही ओवर में आउट हो गए।
Jason Roy सिर्फ 1 रन बनाकर अपने भाई का हुए शिकार
आपको जानकर हैरानी होगी कि जेसन रॉय (Jason Roy) को आउट करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनके चचेरे भाई शेन स्नेटर थे। वे इस मैच में अपना पहला ही ओवर डालने आए थे जब जेसन रॉय स्ट्राइक पर मौजूद थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर शेन स्नेटर ने एक फूल लेंथ डिलीवरी डाली जिसपर जेसन रॉय चकमा खा गए और गेंद को मिस कर गए। जबतक उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो गिल्लियाँ हवा में उड़ चुकी थी।
अपने ही चचेरे भाई के द्वारा उसके पहले ही ओवर में इस तरह आउट होने के बाद जेसन रॉय (Jason Roy) निराश होते हुए पवेलियन की राह पकड़ने लगे। वहीं शेन स्नेटर इस विकेट का जश्न अपने तमाम साथी खिलाड़ियों के साथ मनाने लगे। कभी शेन स्नेटर ने भी सोचा होगा कि वो विश्व क्रिकेट में धमा मचाने वाले अपने भाई का विकेट इंटरनेशनल मैच में लें, इस मैच में उनका ये सपना साकार हो गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
Early wicket for the hosts as Jason Roy is dismissed by his cousin 😬
— England Cricket (@englandcricket) June 17, 2022
Watch Live: https://t.co/oHQ2mCZ6bu
🇳🇱 #NEDvENG 🏴 pic.twitter.com/879XDhx7r9
साल्ट और मलान ने संभाली इंग्लैंड की पारी
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो भले ही मेहमान टीम इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। लेकिन पहला विकेट जल्दी गँवाने के बाद फिलिप साल्ट और डेविड मलान ने टीम की पारी को संभालते हुए नीदरलैंड पर जवाबी हमला करना शुरू कर दिया है। खबर लिखने तक दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 28 ओवर में 210 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जिसमें से साल्ट ने अपना शतक पूरा कर लिया है वहीं डेविड मलान 85 रन बनाकर शतक के करीब पहुंच गए हैं। अगर इसी रनरेट से इंग्लैंड रन बनाती रही तो टीम का संयुक्त स्कोर 350 के पार जाने की संभावना है।