VIDEO: 16 गेंद, 82 रन, इंग्लैंड को मिला सूर्यकुमार यादव से भी खतरनाक बल्लेबाज, खेली T20 की सबसे तेज शतकीय पारी

Published - 03 Jun 2023, 08:08 AM

Video James Vince smashed century in 45 balls faster than suryakumar yadav

इंग्लैंड में खेली जा रही ब्लास्ट क्रिकेट लीग (T20 Blast League 2023) का आधा सफर खत्म हो गया है. इस लीग में अब-तक पूरी तरीके से बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिल रहा है. जहां हर दिन बल्लेबाज़ अपनी तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश कर रहे हैं. 2 जून को भी एक ऐसा ही मुकाबला खेला गया जिसमें एसेक्स बनाम हैम्पशायर की टीमे आमने सामने थीं. इस मैच में हैम्पशायर के कप्तान जेम्स विंस (James Vince) ने तूफानी शतक ठोक अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से भी खतरनाक गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की. इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं.

इंग्लैंड को मिला Suryakumar Yadav से भी खतरनाक बल्लेबाज

James Vince

कप्तान जेम्स विंस ने इस मैच में अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के आगे एसेक्स टीम के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई और एसेक्स के खिलाफ 103 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े अंतर से जीत दिलाई. हम इस अंग्रेजी खिलाड़ी की तुलना इसलिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से कर रहे हैं, क्योंकि इस मुकाबले के दौरान उनमें भारतीय बल्लेबाज की कुछ खास झलकियां देखने को मिली. उन्होंने खतरनाक अंदाज में गेंदबाज़ों की कुटाई की.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोई भी गेंदबाज़ उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे टिक नहीं सका और वो लगातार गेंदबाज़ों पर कहर बन कर टूटते रहे. वहीं बात करें भारतीय बल्लेबाज की तो उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 49 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली थी.

Suryakumar Yadav से भी तेज जेम्स विंस ने जड़ा शतक

James Vince

इस पारी के दौरान कप्तान जेम्स विंस ने अपनी टीम की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे, और गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने केवल 45 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने 48 गेंद का सामना करते हुए 8 छक्के और 8 चौके की मद्द से 48 गेंद में 103 रनों की पारी खेलकर महफिल को अपने नाम किया. उनकी तूफानी पारी के आगे एसेक्स की टीम संघर्ष करते हुए दिखाई दी और हैम्पशायर ने मुकाबले को 118 रनों से अपने नाम कर लिया.

96 रन पर सिमट गई एसेक्स

James Vince

इस मैच में जेम्स विंस की अगुवाई वाली हैम्पशायर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे. जिसके जवाब में एसेक्स 14.1 ओवर में 96 रन पर ही ऑलआउट हो गई. एसेक्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ ने तिहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया और हेम्शायर ने मुकाबले को 118 रनों से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Tagged:

james vince Suryakumar Yadav T20 Blast 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.