47 साल के जैक्स कैलिस ने अमेरिका में मचाया धमाल, 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक डाले 64 रन

Published - 20 Aug 2023, 09:40 AM

VIDEO Jacques Kallis scored 64 runs in 31 balls in US Masters T10 League

Jacques Kallis : अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी10 लीग का आयोजन हो रहा है। इस लीग में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया है। साथ इसमें कुल 25 मैच होंगे, जो 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएंगे। अमेरिका की इस लीग में दुनिया के तमाम पूर्व स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे है। इस दौरान इस लीग में कई पूर्व खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिला है। इस बीच जैक्स कैलिस का यूएस मास्टर्स टी10 लीग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने बीते दिन हुए मैच में ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने पुराने दिन की याद दिला दिए।

Jacques Kallis ने खेली ताबतोड़ पारी

 Jacques Kallis, US Masters T10 League, Milind Kumar

अमेरिकन टी10 लीग में कैलिफोर्निया नाइट्स और टेक्सास चार्जर्स की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में सुरेश रैना की कप्तानी वाली कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी की। एरोन फिंच और जैक्स कैलिस (Jacques Kallis)टीम के लिए शुरुआती खिलाड़ी थे। लेकिन टीम को अपेक्षित शुरुआत नहीं मिली। सलामी बल्लेबाज फिंच टीम के स्कोरबोर्ड पर कोई रन जोड़े बिना पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। फिंच का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए 32 साल के मिलिंद कुमार आए।

कैलिस ने कुटे 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन

 Jacques Kallis, US Masters T10 League, Milind Kumar

फिर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) और मिलिंद कुमार अगले कुछ पल में जो किया उसकी किसी को भनक तक नहीं थी। दोनों अगले ही पल मैच में तूफानी बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी को रोकने की हिम्मत टेक्सास चार्जर्स के किसी भी गेंदबाज में नहीं थी। कैलिस ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ धमाल मचाया है। 47 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में सिर्फ 31 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन ठोक डाले। उन्होंने इस दौरान मिलिंद कुमार के साथ रिकॉर्ड साझेदारी भी की।

दोनों की ताबतोड़ पारी की वजह से टीम 10 ओवर में 158 रन बना सकी

मिलिंद कुमार 28 गेंदों पर 271.43 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 6 छक्के और 7 चौके शामिल थे। जैक्स कैलिस (Jacques Kallis)और मिलिंद कुमार की शानदार पारी की बदौलत। कैलिफोर्निया नाइट्स का स्कोर 10 ओवर में 158 रन रहा। इसके बाद खेलने उतरी टेक्सास चार्जर्स टीम ज्यादा कुछ नहीं कर सकी।

159 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बेन डंक की कप्तानी वाली टेक्सास चार्जर्स की टीम निर्धारित 10 ओवरों में सिर्फ 110 रन ही बना पाई। मुख्तार अहमद ने 33 और उपुल थरंगा ने 27 रन बनाए। दस ओवर की समाप्ति पर टेक्सास चार्जर्स ने आठ विकेट के नुकसान पर केवल 110 रन बनाए और 48 रनों से हार गई।

ये भी पढ़ें: IND vs IRE सीरीज के बीच फैंस को लगा तगड़ा झटका, 31 साल के खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Tagged:

US Masters T10 League Milind Kumar Jacques Kallis
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.