New Update
फिलहाल ईशान किशन (Ishan Kishan)को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. टी-20 विश्व कप 2024 के बाद उम्मीद थी कि ईशान को भारतीय टीम में मौका मिलेगा. लेकिन उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
इस सीरीज़ में भारत के लगभग युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया था. हालांकि इस सीरीज़ के बाद उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए भी नज़रअंदाज़ कर दिया गया. हालांकि अब ईशान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमे वो किसी बच्चें को क्रिकेट सिखा रहे हैं.
Ishan Kishan ने सिखाया क्रिकेट का गुर
- भारत और श्रीलंका वनडे सीरीज के बीच ईशान किशन (Ishan Kishan)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडिया में ईशान एक छोटे बच्चे को क्रिकेट का गुर सिखा रहे हैं.
- वीडियो में देखा जा सकता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ अपने सामने खड़े को एक बच्चे को स्टांस सिखा रहा है. हालांकि ईशान जैसे जैसे इस बच्चे को स्टांस के बारे में बता रहे हैं बच्चा भी उन्ही की बताई हुई बात पर चलने का ईशारा कर रहा है. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यहां देखे वीडियो-
भारतीय टीम से हो रहे हैं नज़रअंदाज़
- बीते वर्ष ईशान किशन भारतीय टीम का स्थाई हिस्सा थे. उन्हें एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप में भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था.
- इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में भी ईशान ने दमदार प्रदर्शन किया था. हालांकि साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने टेस्ट सीरीज़ खेलने से मना कर दिया.
- उन्होंने इसके पीछे की वजह मेंटल फटीग को बताई थी. बाद में उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लिया, जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया.
अब मैदान पर करेंगे वापसी
- आईपीएल 2024 ईशान के लिए औसतन रहा. उन्होंने सीज़न में खेले गए 14 मैच में एमआई के लिए 22.86 की औसत के साथ 320 रनों को अपने नाम किया.
- इस दौरान ईशान ने केवल 1 अर्धशतक जड़ा. हालांकि अब वो आगामी घरेलू टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं. साथी ही वो इस टीम की कमान भी संभालेंगे.